रिपोर्ट: राजकुमार उपाध्याय
मिर्जापुर। मिर्जापुर नवागत एसपी विपिन कुमार मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा है कि जनपद में अमन चैन कायम रहे एवं महिलाओं के सम्मान को प्राथमिकता मिलेगी। सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत कचहरी स्थित पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सोमवार को दोपहर 12:00 बजे पत्रकारों के समक्ष पुलिस अधीक्षक ने उक्त बातें कहीं एवं अपने कार्यशैली के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होंने बताया कि 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी ललितपुर अंबेडकर नगर में एसपी रह चुके हैं। इससे पूर्व अपनी पारी बतौर क्षेत्राधिकारी मेरठ जोन को छोड़कर कई जनपदों में रह चुके हैं। शिक्षा-दीक्षा के मामले में भी अव्वल रह चुके हैं। एलएलबी के अलावा अभी पीएचडी इन्होंने वर्तमान 2018 में किया है। उन्होंने बताया कि 2025 में इनका रिटायरमेंट है इसके पूर्व पत्रकारों का बकायदा परिचय हुआ एवं कुछ पत्रकारों ने यहां की समस्याओं से रूबरू कराया। वहीं एसपी भी यहाँ की समस्याओं के बारे में पूर्व में भी मालूम कर चुके हैं। जैसे कि विंध्याचल में चल रहे जुए के बारे में उन्होंने खुद एक पत्रकार से सवाल के बारे में जानकारी दिया। जिस पर लगभग सभी पत्रकारों ने अपने हुंकार में एसपी ने कहा कि आदमी की सूरत नहीं सीरत देखनी चाहिए।