फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में आएंगे नजर
भदोही । करोड़ों दिलों की धड़कन भोजपुरी सिनेमा की लूलिया गर्ल निधि झा की मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म कालिख की उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के हरिपट्टी गांव में मुहूर्त करके शनिवार को शूटिंग शुरू हुई । तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म की प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म में कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया और देव सिंह जैसे कलाकार भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि भदोही के विधायक रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी के हाथों क्लैप दिया गया। उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक एवं पूरी यूनिट को बधाई देते हुए बहुत सारी शुभकामनाएं दी और फिल्म की शूटिंग में हर प्रकार से सहयोग देने का वचन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आजकल भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो रही है। हमारे क्षेत्र में भी फिल्म शूटिंग शुरू हो रही है। हमारी तरफ से शूटिंग के लिए हर प्रकार से मदद की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म कालिख का निर्माण तरुण एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा हैं। कुशल निर्देशन की बागडोर निर्देशक रंजीत पटेल संभाल रहे हैं। लेखक धर्मेन्द्र सिंह, रंजीत पटेल हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, यादव राज आदि हैं। डीओपी नागेन्द्र कुमार, नृत्य प्रवीण शेलार, राम देवन, कला नागेन्द्र दूबे का है। फ़िल्म के कलाकार निधि झा, कुणाल सिंह, अरविन्द अकेला कल्लू, यश कुमार, लाडो मधेसिया, देव सिंह, वीना पांडेय, लवी सिंह, अमित पाठक, खुशबू गाजीपुरी आदि हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।
गौरतलब है कि फिल्म प्रोड्यूसर राधा राकेश मिश्रा ने कहा कि कालिख एक महिला प्रधान फ़िल्म है। यह गांव की एक चुलबुली लड़की की कहानी है जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो जाती है। फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आता है कि उसे अपनी आवाज बुलंद करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ता है। एक ऐसी लड़की की स्टोरी है जो अपनी जिंदगी और अपने आत्मसम्मान के लिए समाज से लड़ पडती है। यह फ़िल्म दरअसल महिला सशक्तिकरण का मैसेज देती है। निधि झा इस फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस हैं। कुणाल सिंह और देव सिंह इसमे वकील की भूमिकाएं निभा रहे हैं। फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू भी एक अहम रोल में नजर आएंगे साथ ही उनका एक गाना भी है। यश कुमार भी इस फ़िल्म में सशक्त भूमिका में दिखेंगे। सिंगर एक्टर लाडो मधेसिया भी अभिनय का जौहर दिखाएंगे”
फ़िल्म के निर्देशक रंजीत पटेल ने बताया कि भदोही में ही एक ही शेडयूल में फ़िल्म की पूरी शूटिंग होगी। मकर संक्रांति के अवसर पर फ़िल्म को रिलीज करने का इरादा है। निधि झा के कुछ सीन की शूटिंग हुई जबकि दूसरे यश कुमार का एक गाना फ़िल्माया जाएगा।
निधि झा इस फ़िल्म को करके बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि फ़िल्म में नारी सशक्तीकरण और सोशल मीडिया के पावर को दिखाया गया है। इस फ़िल्म में मेरी भूमिका काफी चैलेंजिंग है जो ऑडिएंस को जरूर पसन्द आएगी। फ़िल्म की निर्मात्री राधा राकेश मिश्रा भव्य रूप से फ़िल्म बना रही है जिसकी कहानी और इसका कॉन्सेप्ट दिल को छू लेने वाला है।
इस मौके पर प्रकाश चंद दुबे, राम श्रृंगार द्विवेदी,अविरल दुबे,सचिन त्रिपाठी, नित्यानंद दुबे, जितेंद्र दुबे,अंग्रेज दुबे,अशोक कुमार दुबे,शिव प्रकाश दुबे,नटवर दुबे,बुचुन्नी दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।