भदोही। भदोही लोकसभा में कांग्रेस को एक बडा झटका लगा है। भदोही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीलम मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
नीलम मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी रमाकान्त यादव के ब्राह्मणों का विरोध में बयान से आहत होने, ब्राह्मणों के सम्मान का विरोध, मंच पर जिला के कार्यकर्ताओं को जगह न देने व कांग्रेस की महासचिव द्वारा नीलम मिश्रा का अपमान करने से, व झडप होने से आहत होकर शनिवार को भदोही की जिलाध्यक्ष ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
मालूम हो कि नीलम मिश्रा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद भी एक साल काम किया। और नवम्बर 2014 से भदोही में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रही। नीलम मिश्रा ने लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। नीलम के साथ जिला कमेटी के आनन्द उपाध्याय, लवकुश मिश्रा, निजाम प्रधान, मनोज दूबे, वीरेन्द्र चौबे, रत्नेश मिश्रा व गौरव उपाध्याय समेत दर्जनों लोगो ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।