Home मुंबई वैश्य समाज के सुरक्षा पर कोई भी सरकार गंभीर नहीं : संजय...

वैश्य समाज के सुरक्षा पर कोई भी सरकार गंभीर नहीं : संजय गुप्ता

472
0

जल्द ही सभी राज्यो के सम्बंधित प्रशानिक अधिकारियों से मुलाकत व पत्रव्यवहार करेगा संगठन

मुम्बई। राष्टीय तेली साहू महासंगठन (दिल्ली) युवा प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र के प्रवक्ता मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता ने बड़े कड़क लहजे में राज्य सरकारों को चेताया है । जिन जिन राज्यो में वैश्य समाज के लोगो की हत्याएं हुई है या सरकारी तंत्र द्वारा सताया जा रहा है उन सभी राज्यो की सरकारों को वैश्य समाज के लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करनी पड़ेगी , खासकर उत्तरप्रदेश ,बिहार ,मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में वैश्य समाज अपने आप को सुरक्षित नही पा रहा है ,
मनीष गुप्ता की पुलिस ने तो संदीप गुप्ता की अपराधियो ने हत्या कर दी , चंदन गुप्ता की तिरंगा यात्रा में ,बिहार में मिश्रीलाल साह को पूरे परिवार के साथ , ऐसे बहुत सारे नाम है जो सुर्खियों में नही आते , ऐसे बहुत वैश्य समाज के लोगो की हत्याएं हुई है , वैश्य समाज के लोगो को सरकारी तंत्र भी परेशान करता है
वैश्य समाज का देश की अर्थ व्यवस्था में बड़ा योगदन रहता है , सबसे ज्यादा रेवेन्यू सरकार को वैश्य समाज देता है , लेकिन अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा चिन्तित रहता है , राष्ट्रिय तेली साहू महासंगठन ( दिल्ली) के सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा वैश्य समाज के सुरक्षा को लेकर प्रयाश किये जा रहे है

Leave a Reply