By:Anand pandey
जौनपुर। पावर कॉरपोरेशन ने भले ही ग्रामीण इलाकों में खराब ट्रांसफॉर्मर को 48 घंटे के अंदर बदलने का दावा करके अपनी पीठ थपथपा लेने की शासन प्रशासन हकीकत से कोसों दूर है। इसका ताजा उदाहरण जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील के चकमलाई कुसा गांव में देखने को मिला है। यहां का ट्रांसफॉर्मर पिछले 22 दिनों से जल ख़राब हुआ है, लेकिन अभी तक इसे बदला नहीं गया है। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी बारिस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्राह्मण का गांव 50 घर के ऊपर है भी परेशान हैं।
ज्ञात हो कि पावर कॉरपोरेशन ने यह दावा किया था कि ग्रामीण इलाके में बिजली बेहतर देने के लिए उनकी तरफ से बहुत प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने की भी बात कही गई थी, लेकिन दूसरी ओर हकीकत यह है कि मड़ियाहूं तहसील के चकमलाई में लगा ट्रांसफॉर्मर खराब हुए 22 दिन बीत चुका लेकिन इसे कब बदल जाएगा किसी के पास कोई जवाब नहीं है। वहीं इससे ग्रामीणों को खास परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में भी बिजली सप्लाई होती है। अंधेरे में करना पढ़ रहा है। जबकि विभागीय अधिकारी अपनी मजबूरी बताकर मामला दूसरे पर टरका रहे हैं।
गांव के लोग भी बराबर की परेसानी से ऊब चुके है ” बिजली न मिलने से बहुत दिक्कत हो रही है। बिजली की समस्या से विभागीय अधिकारियों को फोन के अलावा मिलकर भी ट्रांसफॉर्मर बदलने की गुहार लगाई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब भी ट्रांसफॉर्मर खराब होता है। विभाग के लोग बदलने में करीब एक महीना लगा देते हैं।” एसडीओ मड़ियाहूं को इत्तलाह किया गया है गाँव के तरफ से अभी कोई ठोस कार्यवाई नहीं की गई है! गांव के नितेश, बंटी, विक्कू, लगातार 19. दिन से प्रयास कर रहे है। ट्रांसफार्मर मिलने की उम्मीद इंतजार में बैठे है। आज भी अंधेओ में जीने को मजबूर है ग्रामवासी। इसकी ज़िम्मेवारी कौन लेगा सासन या प्रशासन।