गत 15 दिनों से मुम्बई से गायब हुये युवक का सुराग न मिल पाने से परिजनों का बुरा हाल हो गया हैं। परिजनों ने युवक का पता लगाने पर 21 हजार का इनाम रखा है।
बता दें कि मुम्बई के जंगलेश्वर मंदिर, साकीनाका, खैरानी रोड से लवकुश यादव नामक 26 वर्षीय युवक विगत 10 नवम्बर को गायब हो गया। युवक की उम्र 28 साल व कद 6 फुट सांवला है। परिजनों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है।
परिजनों ने युवक का पता लगाने पर 21 हजार का इनाम भी रखा है। यदि किसी को इस युवक के बारे में जानकारी मिले तो इस नंबर पर जानकारी दे सकता है। 8530381522, 9925765388