Home भदोही कावरियों के सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं— जिलाधिकारी

कावरियों के सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं— जिलाधिकारी

442
0

जंगीगंज भदोही। काशी प्रयाग के मध्य स्थित राजमार्ग जंगीगंज फकीरान में विगत कई वर्षों से एक माह तक चलने वाले निःशुल्क कावरिया सेवा शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने फीता काट बिधिबिधान से भगवान शिव की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
पं बासदेव रामदेव रामनाथ मिश्र निःशुल्क कावरिया सेवा शिविर के तत्वाधान में उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि कावरियों की सेवा से पुनीत कोई कार्य नही है ऐसे पुनीत कार्य मे सभी को बढ़ चढ़ कर सहयोग देना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि शिव सच्चे समाजवादी है इसके भक्त योगी महात्मा से लेकर भूत प्रेत और पशु आदि भी हुए।इस मौके पर एम एस ए कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर पं निखिलेश मिश्र व डॉ अभय कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि का बुके स्मृति चिन्ह और शाल भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर श्री मिश्र ने बताया यह निःशुल्क शिविर अपने माता पिता व पुरुखों की प्रेरणा से ओ करवाते है बताते चले कि निखलेश मिश्रा का नाम क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवीयों में लिया जाता है इन्होने ने अपने पत्नी व मां की प्रेरणा से पिछले वर्ष जिले के प्राचीन धर्मस्थल सेमराध नाथ के पूरे मन्दिर को ग्रेनाइट पत्थर सजवा दिया।कावरियों के लिए एक माह तक निःशुल्क सेवा शिविर लगाया इसमें भोजन प्रसाद ,गर्म पानी ,दवा ठहरने की ब्यवस्था के साथ ही अन्य सुबिधाये निःशुल्क दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन नागेन्द्र पाण्डेय ने किया।इस मौके पर मानिक चंद्र मिश्र माता फेरन मिश्र,विनोद मिश्र,रविशंकर पाण्डेय,बल्ले मिश्र,राहुल दुबे,दिलीप मिश्र ,अनूप मिश्र,संजय मोदनवाल, सत्यनारायण प्रधान, रंग नाथ दुबे ,अजय सिंह ,देवी प्रसाद आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply