Home भदोही ध्वनि प्रदूषण लोगो हो रही दिक्कत

ध्वनि प्रदूषण लोगो हो रही दिक्कत

1916
0

गोपीगंज: ध्वनि प्रदूषण से राहगीर व आसपास के लोगों हुए  परेशान गोपीगंज भदोही जि टी रोड गोपीगंज स्थित कपड़ा  व्यवसाइयों द्वारा हाईवे पर बड़ा बड़ा जनरेटर लगाए हुए हैं जो पुलिस चौकी के चंद दूरी हाईवे पर जनरेटर लगा  हैं जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयां हो रही है

एक तरफ यातायात से बचना दूसरी तरफ लगे जनरेटर तपती हुई धूप में  आग उगल रहा उससे  बचना तीसरी समस्या इतनी ध्वनि प्रदूषण होता है कि उस     के  आस पास से गुजर ना बड़ी मुश्किल की बात बनी हुई है ऐसी स्थिति में लोग जाए तो जाए कैसे पास में नगर की चौकी प्रभारी जैसे गैर जिम्मेदार अधिकारी को लगे जनरेटर नहीं दिखाई दे रहा है और मूकदर्शक बने हुए हैं इससे साफ साबित होता है कि कुछ न कुछ अंदरूनी बात है जिससे अनदेखी की जा रही है

आसपास के तमाम प्रत्यक्षदर्शियों ने आला अधिकारिय से मांग करते हुए कहां की हाईवे पर लगे जनरेटर को तत्काल हटवाया जाए और निष्क्रिय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिससे आम जनमानस को राहत की सांस मिल सकें और चिलचिलाती हुई धूप  मे ध्वनि प्रदूषण यातायात से जान माल की सुरक्षा हो सके

Leave a Reply