Home भदोही पूर्वोत्तर रेलवे ने किया रेल-समय-सारणी में परिवर्तन

पूर्वोत्तर रेलवे ने किया रेल-समय-सारणी में परिवर्तन

244
0

◆समय का रक्खे ध्यान वरना हो जाएंगे यात्रा से वंचित◆

ज्ञानपुर,भदोही:-पूर्वोत्तर रेलवे ने समय सारणी में बड़ा बदलाव किया है। पांच (05) दिसंबर से लागू नए समय सारणी के अनुसार सभी कोविड 19 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया गया है। जिससे लोगों ने काफी असुविधा हो रही है। समय का ध्यान नहीं देने पर ट्रेन छूट सकती है l

स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने पांच दिसंबर से पवन एक्सप्रेस, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, मडुवाडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस व लिच्छवी सहित ट्रेनों के समय सारणी मे काफी फेरबदल किया। ज्ञानपुर रोड होकर गुजरने वाली मंडुवाडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस 025 82 डाउन का समय सुबह 9:21 से बदल कर 9:03बजे सुबह व अप मडुवाडीह नई दिल्ली 025 81 एक्सप्रेस 10:32 के बजाय रात्रि 10.46 पर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुचेगी।पवन एक्सप्रेस 010 62 डाउन दोपहर में 12:12 के बजाय 11:37 पर कर दिया गया है । पवन एक्सप्रेस अप 010 61 रात्रि के 12:40 के बदले1:20 पर जाएगी। सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस डाउन 02791 का समय 12:38 पर दोपहर में था वह अब 11:52 कर दिया गया है,अप 02792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस 6:17 शाम के बजाय 5:58 पर अप 02561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस रात्रि के 1:40 के बजाए 5:46 सुबह आएगी आएगी और शाम को जाएगी। ज्ञान गंगा एक्सप्रेस डाउन 01033 शाम को 5:45 के बजाय 5:36पर आएगी। इसी तरह पूर्वोत्तर रेलवे ने दर्जनों ट्रेनों की समय में परिवर्तन किया। जिससे भारी फेरबदल की वजह से यात्रियों में फजीहत बनी हुई है जिससे ट्रेन छूट जा रही है ।

Leave a Reply