Home मुंबई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्नेह सम्मेलन में उमड़े उत्तर भारतीय

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के स्नेह सम्मेलन में उमड़े उत्तर भारतीय

231
0

मुंबई
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव नयन कदम ने मुंबई की सरजमीं पर उत्तर भारतीय समुदाय से अपनी संस्कृति के साथ ही महाराष्ट्र के संस्कारों को आत्मसात कर, पूरी एकजुटता से राज्य के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया है। वे युवा संकल्प संस्था द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में रावलपाडा, दहिसर पूर्व में आयोजित स्नेह मिलन समारोह तथा बाटी-चोखा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैकड़ों की तादाद में मौजूद उत्तर भारतीय समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजक युवा संकल्प के अध्यक्ष अरूण मिश्रा तथा मुंबई सचिव प्रवीण राय ने इस अवसर पर मनसे महासचिव नयन कदम का इस अवसर पर उत्तर भारतीय समाज की ओर से भव्य सत्कार किया। प्रमुख अतिथि सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं कवि आलोक चौबे ने कहा कि बाटी-चोखा महाराष्ट्र की पावन भूमि पर महज भोजन नहीं है, यह उत्तर प्रदेश की माटी की खुशबू को समेटे एक पारंपरिक भोज है, जो आपसी सौहार्द्र को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे आयोजन मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में होने चाहिए, जिसमें सर्वधर्म समुदाय तथा खासतौर पर महाराष्ट्र के भूमिपुत्रों की भी सहभागिता हो, ताकि आपसी रिश्तों की गांठ और भी मजबूत हो सके। आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष अरूण शुक्ला ने कहा कि उत्तर भारतीय समाज को को एक मंच पर लाने, पूरे सम्मान के साथ उनके गांव की मिट्टी की खुशबू, उनके संस्कारों की परंपरा को सुदृढ़ बनाने के मकसद से इस बाटी-चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसे आगे भी समय-समय पर करने का प्रयास हम करते रहेंगे। वहीं संस्था के सचिव प्रवीण राय ने अपने इस कार्यक्रम को महाराष्ट्र की संस्कृति से जोड़ते हुए कहा कि ये संस्कार और प्यार महाराष्ट्र के लोगों ने हमें दिया, जिसके हम हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का सदैव से ही मां तथा मौसी का रिश्ता रहा है। कार्यक्रम में सभी महानुभावों ने बड़े चाव से बट्टीी-चोखा का लुप्त उठाया और प्रसंशा करते हुए कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं सचिव को बधाइयां दीं। आयोजन को सफल बनाने में अनिल राय, उमेश शुक्ला, बंटी गुरु, सभाराज यादव, विनोद वर्मा, दीपक त्रिवेदी, सचिन मिश्रा, शिवम मिश्रा, हर्षद सावंत, मनोज गुप्ता, संदीप मिश्रा, मनोज शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply