भदोही। गंगा स्वच्छता अभियान डीघ के मंडल संयोजक धर्मराज सिंह ने मंगलवार को कोनिया के पश्चिमी वाहिनी गंगा घाट पर साफ सफाई की और गंगा की दुर्दशा पर भ्रष्टाचार व लापरवाही को जिम्मेदार बताया।
धर्मराज सिंह ने कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप बडे अधिकारी काम नहीं कर रहे है। क्योकि गंगा में नाला का पानी आ रहा है जिससे गंगा का जल गंदा हो रहा है। कहा कि योगी कह देते है लेकिन अधिकारी उनकी बात को न मानते हुए गंगा में गंदा नाला गिरवा रहे है।
जिस गंगा स्नान के लिए प्रयागराज में अरबो रुपया खर्च किया जा रहा है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही व भ्रष्टाचार से यह अभियान अपने मुकाम के तरफ नही पहुंच रहा है। चिंता जताते हुए कहा कि हफ्ते भर पहले कोनिया से लेकर गोपीगंज तक गंगा जल को देखा हर जगह का गंगा जल स्वच्छ था लेकिन इधर एक हफ्ता से गंगा का जल गंदा हो गया है।
विदित हो कि कोनिया क्षेत्र पश्चिमवाहिनी घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड होती है। हरिद्वार के बाद भदोही जिले का यह 7 किमी जहां गंगा पश्चिम तरफ बहती है। इसका विशेष महत्व है। इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद थे। सभी लोगों ने सरकार से मांग की कि गंगा के स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योकि अगले माघ माह भर गंगा में काफी संख्या में स्नानार्थियों की भीड रहेगी। इस मौके पर धर्मराज सिंह
लालजी तिवारी, पवन तिवारी, दीपई, पिंटू श्रीवास्तव, सचिन कुमार, संतोष कुमार और विनय कुमार समेत काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।