Home भदोही प्रशासन को खबर ही नहीं, जिले में चल रहा स्वीमिंग पुल

प्रशासन को खबर ही नहीं, जिले में चल रहा स्वीमिंग पुल

500
1

भदोही। प्रशासन की अनुमति के बगैर जिले के स्टेशन रोड स्थित फत्तूपुर के समीप एक स्वीमिंग पुल चल रहा है। जहां पर सुरक्षा का कोई इंतेजाम नही है। यह स्वीमिंग पुल पूरी तरह से मानक को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है। ऐसे में वहां पर कोई हादसा हुआ तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। हद तो यह है कि अभी इसकी जानकारी प्रशासन को भी नहीं है।
दरअसल स्वीमिंग पुल संचालन के लिए जिला खेल विभाग से अनुमति लेनी पड़ती है। वहीं उसके संचालन के लिए कुछ नियम व कानून बनाए गये हैं। जिसका पालन करना स्वीमिंग पुल संचालक को जरूरी हो जाता है। जैसे स्वीमिंग पुल में फिल्टर का प्लांट लगाना तथा वहां पर गहराई की माप के लिए बोर्ड अंकित हो।

लेकिन फत्तूपुर में चल रहे स्वीमिंग पुल में ऐसा कुछ भी नही है और न ही संचालक द्वारा जिला खेल विभाग से इसके लिए अनुमति ली गई है। इस मामले में जब जिले के उप क्रीड़ा अधिकारी धर्मवीर सिंह से बात की गई तो उन्होने कहा कि भदोही में स्वीमिंग पुल का संचालन हो रहा है ऐसी कोई भी जानकारी मेरे पास फिलहाल नहीं है। और न ही संचालक द्वारा इसके लिए अनुमति ली गई है। उप क्रीड़ा अधिकारी ने इस बात से भी अनभिज्ञता जतायी कि जिले में कितने स्वीमिंग पुल का संचालन हो रहा है। देखा जाए तो कई जनपदों में स्वीमिंग पुल में डूबकर बच्चों की मौत हो चुकी है। बगैर विभाग की अनुमति लिए और मानक तथा नियमों को पूरा न कर संचालित होने वाले इस स्वीमिंग पुल के चलते भी कभी न कभी हादसा हो सकता है। अगर हादसा हो गया तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।

सूत्र बताते हैं कि स्वीमिंग पुल में कई बार तो नशे का सेवन कर कुछ युवक चले आते हैं। अगर इस सूरत में कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। यहां तक कि स्वीमिंग पुल पर एक रजिस्टर भी होना चाहिए। इस रजिस्टर में स्वीमिंग पुल में आने वालों का नाम, पता, मोबाईल नम्बर अथवा आने का समय व जाने का समय अंकित होना चाहिए। साथ ही चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध रहना चाहिए। लेकिन यहां पर ऐसी कोई भी व्यवस्था नही है। यह स्वीमिंग पुल पूरी तरह से नियम व कानून को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है।

1 COMMENT

Leave a Reply