Home भदोही अब शिक्षा विभाग के खिलाफ लामबंद निजी विद्यालयों के अध्यापक

अब शिक्षा विभाग के खिलाफ लामबंद निजी विद्यालयों के अध्यापक

699
0

गोपीगंज नगर के बाबा बड़े शिव मंदिर के प्रांगण में सैकड़ों की संख्या में जुटे प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापकों ने शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधकों ने कहा कि लापरवाही किसी एक विद्यालय ने किया लेकिन जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग तमाम विद्यालयों पर धड़ाधड़ सीज की कार्यवाही कर रही है जो न्याय संगत नहीं है।

कहा सीज हुए विद्यालयों में जहां हजारों की संख्या में विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे बच्चों का भविष्य बर्बाद होगा इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन भी भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि सील किए गए विद्यालयों को कुछ महीनों का समय दिया जाए जिससे विद्यालय में पिछले 11 महीने तक पठन-पाठन किए बच्चों का सही मूल्यांकन किया जा सके तथा मान्यता के लिए शिक्षा विभाग अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित करवाएं ताकि विद्यालय संचालक अपने मानक को पूर्ण कर मान्यता पा सके।

साथ ही कहा कि मान्यता के लिए प्रबंधकों का शोषण न किया जाए ताकि समस्त विद्यालय मानक पूर्ण कर विद्यालयों मान्यता ले सके और विद्यालय सत्र को पूर्ण होने दिया जाए इसके साथ ही कहा कि एक तरफ शिक्षा विभाग कहती है की मान्यता लेने के पहले नवीन विद्यालय 250 बच्चों की संख्या पठन-पाठन में दिखाएं तो ऐसी स्थिति में विद्यालय प्रबंधन अपने विद्यालयों में मानके को पूर्ण करने के लिए बच्चों की संख्या के साथ पठन-पाठन चालू करके अपने विद्यालय की मान्यता के लिए विभाग में फाइल को लगा भी दिए हैं। बावजूद इसके विद्यालयों को धड़ाधड़ सीज किया जा रहा है जो कदापि न्याय संगत नहीं है। प्रदर्शन करने वालों में जेपी, अवधेश, शिवम कुमार, राजेश चौधरी,अनूप कुमार, जितेंद्र कुमार, महानंद,शिव नरेश सिंह, काशी,राजेश कुमार, राम बहादुर सिंह, विवेकानंद समेत सैकड़ों की संख्या में लोग रहे।

Leave a Reply