Home भदोही भदोही में अब शौचालय का भी बनेगा रिपोर्ट कार्ड

भदोही में अब शौचालय का भी बनेगा रिपोर्ट कार्ड

भदोही। ज्ञानपुर में आयोजित विश्व शौचालय दिवस के मौके पर ओडीएफ क्लीनिक का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया इस मौके पर एक्टिव इंडिया के अजीत सिंह ने कहा कि अभी तक मानव व पशुओ का क्लीनिक होती है लेकिन अब ओडीएफ क्लीनिक की व्यवस्था है होनी है। इसमें गांव मे नियुक्त सभी सरकारी कर्मचारियों व ग्रामवासियों के सहयोग से बने शौचालय की हर स्थित का जायजा लेकर रिपोर्ट कार्ड से इलाज किया जायेगा। अच्छा प्रदर्शन करने वाले परिवार को सम्मानित किया जायेगा।

यूनिसेफ के अधिकारी विक्रम कुमार ने मलजनित हैजा, बुखार, मलेरिया, कालरा,पीलिया समेत कई बिमारियां को दूर रखने के लिए शौचालय का प्रयोग जरूरी है। ओडीएफ क्लीनिक की शुरूआत भदोही से होगी। पुरे विश्व में लगभग 90 करोड लोग प खुले मे शौच करते है। विद्यालय स्वच्छता के बारे में जिला जोरई विद्यालय के बारे मे प्रशंसा की। इस मौके पर स्वच्छता नाटिका मंचन भी किया गया। इस मौके पर जिलास्तर के अधिकारी, आशा, आंगनवाडी, अध्यापक, ग्राम प्रधान, स्वेच्छाग्रही समेत काफी संख्या मे जिले के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply