Home मुंबई नालासोपारा: उफ! अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा

नालासोपारा: उफ! अभी यह हाल है तो आगे क्या होगा

पालघर। मुंबई से सटे उपनगरीय क्षेत्र नालासोपारा पूर्व की वह सङक जिसपर तुलिंज पोलिस स्टेशन से सेंट्रल पार्क होते हुए विजय नगर, प्रगतिनगर, ओस्वाल नगर सहित गालानगर के लाखो मुसाफिरो का आवागमन लगा रहता है उन क्षेत्रो की तकरीबन तमाम सङके 22 जून की रात आयी हल्की बरसात से ही जलमग्न हो चुकी है जिसके कारण सुबह से ही मुंबई के तरफ जाने वाले आमजनमानसो सहित सरकारी सेवा के कर्मचारियो को भी काफी परेशानियो का सामना करना पङ रहा है।

बारिस से जलमग्न हुई सड़क
बारिस से जलमग्न हुई सड़क

बता दें कि अभी मुंबई एवं उसके उपनगरीय क्षेत्रो मे बरसात ने सिर्फ दस्तक दी है जब घनघोर रुप से बरसात होने लगेगी तब आलम क्या होगा जबकि प्रशासन की अभी ही कलई खुल गई है,हर बार प्रशासन के तरफ से मानसून के पहले नदी और नाला, गटर आदि की सफाई के लिए लाखो रुपये का ठेका दिया जाता है, हम मानसून से निपटने के लिए तैयार है, मुस्तैद है, ऐसे वादे किए जाते है पर परिणाम वही ढाक के तीन पात।
बरसात की पहली शुरूवात से जो आवागमन ठप्प पङा है ऐसे दृश्य से इस क्षेत्र के मुसाफिरो और नागरिको मे इस कदर भय व्याप्त है कि अगले तीन चार यही मे हम सबके घर का हालात क्या होगा जो बढती महंगाई ने ऐसे ही हम सबके घरेलू बजट को बिगाङ रखा है ऐसे मे रोजमर्रा के कामो से अपने घर गृहस्थी चलाने वालो के हालात क्या होगें जब वे जलमग्न सङको के कारण अपने कामो पर नही जा पाऐगें तो जाहिर है इस की चिंताओ से क्षेत्र मे खौफनाक स्थितियां पैदा हो गयी है।

बारिस से जलमग्न हुई सड़क
बारिस से जलमग्न हुई सड़क

मौसम विभाग के अनुसारआनेवाले अगले सप्ताह मे और भी बरसात अपना तेज रुप अख्तियार कर सकती है तो ऐसे मे स्थिति और विकट रुप ले सकती है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक उपर से फरसा रुकी है फिर भी इन क्षेत्रो की सङको पर जलजमाव के कारण आवागमन ठप्प है और नागरिको के चेहरे पर काम पर नही पहुँच पाने के कारण मलाल के साथ साथ खौफ का माहौल भी व्याप्त है।

Leave a Reply