Home मुंबई मनपा उत्तर भारतीयों को फूटपाथ पर धंधा करने से कर रही परेशान

मनपा उत्तर भारतीयों को फूटपाथ पर धंधा करने से कर रही परेशान

749
0

मुंबई। वरली बीडीडी चाल का वह इलाका जहाँ उत्तर भारतीय साग-भाजी आदि का धंधा लगाते हैं और अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं किन्तु महानगर पालिका मुंबई की गाड़ी बिन बताये आ पहुँचती है और लोगों के सामान को उठा लेती है।

वहां के व्यापारी बताते हैं कि मनपा हम सभी को धंधा करने हेतु लाइसेंस भी नहीं दे रही है,हम सभी यहाँ कई वर्षों से धंधा कर रहे है।यह एरिया मेन रोड से हटकर है जहाँ सिर्फ यहां के निवासी ही इस सड़क से आवागमन करते हैं यह बीडीडी चाल ब्रिटिश का बनाया हुआ है इस फूटपाथ से लोगों को कोई दिक्कत नहीं है फिर भी हमें आये दिन धंधा करने से हटाया जाता है। प्रशासन को बंद करवाना है तो एकदम से नोटिस निकाल कर बंद करे अथवा हम सभी को धंधा करने हेतु अनुमति प्रदान करे।पनपा सप्ताह में चक्कर मारती है और सभी के बाकड़े को उठा लेती है और परेशान करती रहती है बदले में सामान वापस करने हेतु पैसा भरवाते हैं,।जितने किमत की भाजी नहीं होती उससे जादा कर वसूली की जाती है।

जहाँ नागरिकों को भी भाजी-पाला खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।विगत कई वर्षों से यहाँ लोग धंधा करते हैं किन्तु प्रशासन का ध्यान इन पर क्यों नहीं गया और इन्हें धंधा करने की अनुमति प्रमाणपत्र क्यों नहीं प्रदान करती है आखिर मुंबई में मेहनत कस उत्तर भारतीय कब तक परेशान किये जायेंगे जो खून पसीना बहाकर मुंबई करों के आवश्यकता की पूर्ति करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं ।

Leave a Reply