राशन की दुकान पर गरीबों का नहीं मिलता अनाज
दबंग है कोटेदार निगल जाता है गरीबों का निवाला
भदोही। जिले के ग्रामीणांचल में जरुरतमंदों को राशन नियम के अनुसार नहीं हो रहा है। जिसकी वजह से ग्रामीण लाभर्थी परेशान हैं और गांव के कोटेदार और अफसर मिलकर गरीबों का निवाला निगल रहे हैं। जिसकी वजह से गरीब भूखों मर रहे हैं। हालात यहां तक है कि अपने अधिकार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और खाद्य सचित से शिकाय करनी पड़ रही है। जिले के सुरियावां ब्लाक के पट्टीबेजांव गांव में यही स्थिति है। वहां तो जहां गरीबों के हिस्से का अनाज नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ आधार लिंक के आड़ में कोटेदार और अफसरों पर वसूली का भी आरोप है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गांव के अजय कुमार उपाध्याय की तरफ से भेजी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मार्च 2018 माह के राशन में भी घपलेबाजी की गयी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि गरीबों के हिस्से का अनजा सीधे खुलेबाजार में बेंच दिया गया। आरोप है कि जब लाभार्थी राशन की दुकान पर अनाज के लिए जाता है तो पात्र गृहस्थी में हरबार सूची की बात की आती है। सूची में नाम उपलब्ध रहा तो भी आधारकार्ड लिंक न होने का बहाना बना अनाज नहीं दिया जाता है। कोटेदार पर आरोप है कि आधार लिंक के लिए पैसे भी गरीब लाभार्थियों से वसूले जा रहे हैं। जरुरतमंदों को राशन निर्धारित मात्रा में कम देकर पूर्ति रजिस्टर पर पूरा अनाज चढ़ाया जाता है। जिले स्तर और ग्राम पंचायत से कई बार दुकानदार की शिकायत की गयी लेकिन किसी समस्या का हल नहीं निकला। शिकायतकर्ता ने इस पूरे खेल में स्थानीय आपूर्ति निरीक्षक की मिली भगत का आरोप लगाया है। जनसुनवाई के जरिये भी इसकी शिकायत की गयी है जिसका शिकायत क्रमांक 40019818006130 और 34 है। मुख्यमंत्री के साथ अपरमुख्य सचिव खाद्य एंव रसद विभाग के साथ जिलाधिकारी भदोही से भी की गई है। जबकि स्थानीय पूर्ति निरीक्ष इस तरह के बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच करायी जाएगी। जबकि ग्रामीणों और शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच दूसरे किसी विभागीय अफसर से कराई जाय।