Home चंदौली अफसर पत्रकारों को लड़ाए नहीं बल्कि उन्हे न्याय दिलाएं:पीपीसी

अफसर पत्रकारों को लड़ाए नहीं बल्कि उन्हे न्याय दिलाएं:पीपीसी

1108
1

पत्रकार प्रेस क्लब की संगोष्ठी सकुशल संपन्न
वाराणसी।सारनाथ स्थित शिवम पैलेस में रविवार को पत्रकार प्रेस क्लब की ओर से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों पत्रकारों ने पत्रकारों के ऊपर आए दिन हो रहे हमलों पर विस्तृत चर्चा की।

संगोष्ठी में पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार समाज का एक सजग प्रहरी होने के बाद भी पुलिस एवं प्रशासन के बातों में उलझ कर आपस में लड़ने लगते हैं। इस लड़ाई का सीधा असर पत्रकार समाज पर पड़ता है।संगोष्ठी में कई जिलों से पधारे पत्रकारों ने अपने अपने जिलो में पत्रकारों के साथ हो रहे पत्रकार प्रताड़ना पर अपनी बात रखी।

पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचारों का हम डट कर सामना तभी करेंगे जब हम और आप संगठित होकर कर रहेंगे। क्योंकि हमें और आपको तोड़ने के लिए तमाम बिघटनकारी शक्तियां भी लगी हैं। जरूरत है हमें और आपको ऐसे बिहटनकारी शक्तियों से सजग रहने की।

संगोष्ठी में वाराणसी के एक सांध्यकालीन समाचार पत्र के छायाकार राजू दुआ के ऊपर हुए हमले की भी चर्चा की गई। जिस पर पत्रकारों ने एक स्वर से कहा कि पुलिस प्रशासन एवं गुंडो माफियाओं का अत्याचार हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।इसके लिए हमें भले ही प्राणों की आहुति क्यों न देनी हो।संगोष्ठी में वाराणसी,भदोही,जौनपुर;चंदौली एवं सोनभद्र के दर्जनों पत्रकारों ने हिस्सा लिया।संगोष्ठी में पत्रकारों ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि आए दिन पत्रकारों के ऊपर हो रहे प्राणघातक हमले एवं अत्याचारो को रोकने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में आईपीएस अफसर के नेतृत्व में एक सेल का गठन किया जाए।

जो पत्रकारों के साथ हो रहे अत्याचारों को रोकने में न्याय दिला सके।अक्सर यह देखा जाता है कि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पत्रकारों के प्रताड़ना को पेशबंदी का मोड़ देकर कार्यवाही के नाम पर पल्ला झाड़ लेते है। जिसके कारण पत्रकार न्याय पाने से वंचित रह जाता है। संगोष्ठी में प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक प्रदेश संयोजक विनय कुमार मौर्या प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह संगठन मंत्री मदन मोहन शर्मा वाराणसी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार त्रिपाठी मिर्जापुर मंडल प्रभारी राहुल सिंह मिर्जापुर मंडल महासचिव राहुल शर्मा जिलाध्यक्ष वाराणसी पवन पांडे जिला अध्यक्ष चंदौली आशुतोष त्रिपाठी जिला अध्यक्ष जौनपुर कृपा शंकर यादव वाराणसी जिला महासचिव मुकेश मिश्र वाराणसी जिला उपाध्यक्ष नवीन प्रधान चंदौली महासचिव मिथिलेश सिंह चंदौली जिला संयोजक संतोष कुमार गुप्ता वाराणसी जिला मीडिया प्रभारी राजू सेठ वाराणसी जिला कोषाध्यक्ष विक्की मध्ययानी मंडल सचिव उमेश उपाध्याय संजू मध्ययानी कृष्णा सिंह रोशन सिंह रवि बाजपेई आनंद चतुर्वेदी पंकज पांडे मदन मोहन मिश्रा पवन मिश्रा आजाद मिश्रा पंकज भूषण मिश्र राजेश मिश्र राजीव रतन शर्मा संजीव शर्मा रेवती रमण शर्मा राजू प्रजापति दिलीप प्रजापति संजय कुमार यादव रामबाबू यादव अवनीश कुमार दुबे वीरेंद्र पांडे अभिनव पांडे राम अवध सिंह संतोष कुमार दुबे भारत निधि तिवारी सुरेंद्र सिंह राजू प्रजापति राजकुमार व राजकुमार भारती चंद्र बालक राय मोहम्मद इरफान हाशमी प्रेम कुमार शर्मा मनीष रावत रामाज्ञा यादव फिरोज अहमद पवन कुमार गुप्ता कुलदीप यादव राकेश गौतम राजेंद्र प्रसाद यादव अमित कुमार पांडे विवेक जायसवाल आनंद कुमार यादव अभय यादव विवेक यादव अखिलेश कुमार सिंह धर्मेंद्र पांडे प्रदीप कुमार गुप्ता अमित कुमार सिंह त्रिपुरारी यादव गुलजार अली मोहम्मद जावेद संजय मिश्र लोकपति सिंह उमाशंकर मोर्य कृष्णकांत शर्मा विकेश कुमार मोर्य सय्यद नय्यर विनोद सिंह सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। फोटो

Patrakar press club
Patrakar press club

1 COMMENT

Leave a Reply