भदोही। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन, वृद्धा पेशन, विकलांग पेशन एवं शादी अनुदान में नोडल अधिकारियों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा बैठक की गई।
कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में रूचि न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी के बिना सूचना के अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, भदोही एवं सुरियावां का वेतन तत्काल प्रभाव से रोकने की चेतावनी दी गयी।
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि जनपद में खण्ड शिक्षा अधिकारियों के स्तर पर 1993 तथा खण्ड विकास अधिकारियों के स्तर पर 3074 आवेदन लम्बित है। लम्बित आवेदनों पर कार्यवाही न किए जाने पर जिलाधिकारी महोदय ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया गया कि तीन दिन के सभी लम्बित आवेदन पत्रों को निस्तारण करना सुनिश्चित करें। किसी भी अधिकारी के स्तर पर लम्बित आवेदन पर पाये गये तो उन पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वृद्धा पेंशन 5095, विधवा पेशन 2084, विकलांग पेशन 1653, शादी अनुदान 2061 पर लम्बित आवेदन पत्रों की समीक्षा की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिकारियों के स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को शीघ्र ही अपने स्तर से निस्तारण करना सुनिश्चित करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, विवेक कुमार त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी, रामसिंह वर्मा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी, महेन्द्र यादव, उपजिलाधिकारी, भदोही अभिषेक कुमार मिश्रा एवं सहित खण्ड शिक्षा अधिकारीगण व खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।