Home अवर्गीकृत सीतामढ़ी लवकुश मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुचे अधिकारी

सीतामढ़ी लवकुश मेले की तैयारी का जायजा लेने पहुचे अधिकारी

218
0

रिपोर्ट: गिरीश पाण्डेय

सीतामढ़ी। महर्षि वाल्मीकि आश्रम सीतामढ़ी में लवकुश जन्मोत्सव के अवसर पर चल रहे नौ दिवसीय राष्ट्रीय रामायण मेला एवं 8 जूलाई को होने वाले नवमी मेला की व्यवस्था की जायजा लेने जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी सीतामढ़ी पहुंची।

गंगा घाट सहित मेला क्षेत्र का निरिक्षण करने के बाद लवकुश इंटर कालेज में मेला के लिए जिला पंचायत लोक निर्माण विभाग बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली के र्जजर तार तुरन्त बदलें जाय। घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कपड़ा बदलने बैरिकेटिंग की व्यवस्था जिलापंचायत पूरा करें। लोक निर्माण विभाग हनुमान मंदिर के पास रूकी सड़क तुरंत बनवाये।

साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि वाहन पार्किंग की व्यवस्था करे साथ ही अवैध नाव संचालन किसी भी दशा में न होने पाएं। गंगा के पास गोताखोर लगातार बनें रहें। पेयजल के लिए गोपीगंज ज्ञानपुर से टैंकर तथा अग्निशमन के लिए फायर ब्रिगेड लवकुश इंटर कालेज में मौजूद रहें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बिजली विभाग सहित अन्य अधिकारी तथा मेला समिति के मुन्ना पांडेय श्याम बहादुर सिंह मनोज चौबे आनन्द मिश्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply