स्व श्रीमती पियारी देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
खैरा 16 अतिरिक्त रन पाने के बाद भी नही जीत सका मैच।
खैरा ने सुपर ओवर के एक ओवर में दो विकेट पर तीन रन बनायें।
सुपर ओवर मैच के बाद भी खैरा को मिली हार।
भदोही। कोईरौना क्षेत्र के कूड़ी खुर्द में स्व श्रीमती पियारी देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच खैरा और ओझापुर के बीच खेला गया। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओझापुर की टीम ने 101 गेंद में 123 रन बनाया। जबाब में उतरी खैरा की टीम ने निर्धारित ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मालूम हो कि अंतिम ओवर में खैरा को जीतने के लिए एक रन की जरूरत थी लेकिन खैरा का तीन विकेट गिर गया और एक रन न बना सकी। ओझापुर के खराब फील्डिंग के वजह और 16 अतिरिक्त रन देने की वजह से सुपर ओवर में पहुंच सका। ओझापुर यदि सही फील्डिंग की होती तो सुपर ओवर के पहले खैरा की हार निश्चित थी लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से खैरा और ओझापुर के बीच मैच बराबरी हो गया। फिर खैरा और ओझापुर के टीम के बीच एक एक ओवर का सुपरओवर कराया गया। सुपर ओवर में खैरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अंकित और कार्तिक ने शुरुआत की लेकिन ओझापुर के मोनू की गेंदबाजी से कार्तिक रन आउट हो गये और उनके जगह तनवीर आये और मोनू के गेंद पर कैच आऊट हो गये। खैरा ने एक ओवर में दो अतिरिक्त रनों के साथ मात्र तीन रन बना सकी। जबाव में उतरी ओझापुर की टीम के तरफ से सुरेन्द्र ने 6 रन बनाकर जीत दर्ज की। आयोजक सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम और सौहार्द बढता है। कहा क्षेत्र के लोगों के सहयोग से इस तरह का आयोजन होता है। बताया कि प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए इस तरह के आयोजन जरूरी है। ओझापुर के कप्तान माता शंकर ओझा ने बताया कि फाइनल मैच बडा ही रोमांचक रहा खिलाडियों के बदौलत मैच जीतने में सफलता मिली। कहा कि इस मैच में भाग्य भी साथ दिया जिससे जीत मिल सकी। हालांकि खैरा की टीम भी बढिया प्रदर्शन किया। इस मौके पर सुनील कुमार पाण्डेय, बाबाराम तिवारी, शुरेश मिश्र, विधानचंद दूबे, शिवचंद्र शुक्ला, राकेश तिवारी, कमलाकर मिश्र,संजय दूबे, सुरेन्द्र उपाध्याय, विनोद तिवारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।