Home बस्ती पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने बनाया रणनीति

पुरानी पेंशन नीति बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों ने बनाया रणनीति

392
0
हमार पूर्वांचल
अयोध्या न्यूज़
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में गुरूवार को शिक्षक भवन पर संघ पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन नीति बहाल किये जाने की मांग को लेकर आगामी 20 दिसम्बर को लखनऊ के इको पार्क में आयोजित विशाल रैली में जनपद के शिक्षकों की सहभागिता पर विचार किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने  कहा कि पुरानी पेंशन नीति बहाली का आन्दोलन निर्णायक मोड पर है। करो या मरो की तर्ज पर एकजुट होकर शिक्षकों, कर्मचारियों को अपना अधिकार हासिल करना होगा जिससे बुढापा सकुशल गुजार सकें। निर्णय लिया गया कि सर्वाधिक संख्या में शिक्षक, शिक्षिकायें बसों या अपने निजी वाहनों से लखनऊ के प्रदर्शन में हिस्सा लें।
संघ की बैठक में अखिलेश मिश्र, महेश कुमार, राम प्रकाश शुक्ल, दिवाकर सिंह, सतीश शंकर शुक्ल, उमाशंकर मणि, शैल शुक्ल, राजेश कुमार, त्रिलोकीनाथ, विनोद यादव, सन्तोष शुक्ल, प्रमोद त्रिपाठी, देवेन्द्र वर्मा, शशिकान्त धर दूबे, अवनीश त्रिपाठी, ओम प्रकाश पाण्डेय, कुसुम लता श्रीवास्तव, प्रेमलता सिंह, रीता शुक्ल, सरिता पाण्डेय, अवनीश कुमार तिवारी, चन्द्रिका प्रसाद सिंह, ज्ञान प्रताप उपाध्याय, शोभाराम वर्मा, कन्हैयालाल भारती, रक्षाराम वर्मा, शोभाराम वर्मा, भोला प्रसाद, संजय कुमार, तीरथराज सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, डा. योगेश सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, श्रवण कुमार, राजेश कुमार, संदीप यादव, अखिलेश मिश्र, राजेश चौधरी, चन्द्रभान चौरसिया, ओम प्रकाश के साथ ही अनेक पदाधिकारी, शिक्षक शामिल रहे।

Leave a Reply