Home मुंबई पंद्रह अगस्त को अग्निशिखा मंच की महिलाओं ने शहीदों के नाम केन्डैल...

पंद्रह अगस्त को अग्निशिखा मंच की महिलाओं ने शहीदों के नाम केन्डैल जला श्रृद्धांजली अर्पित की

509
0

मुंबई। पन्द्रह अगस्त आजादी के पावन पर्व पर अग्निशिखामंच कोपरखैरणे नवी मुंबई की महिलाओं ने एकत्रित होकर बडी सादगी के साथ खुशिया मनाई। उन्होने मंच की अध्यक्ष, एवं वरिष्ठ समाज सेविका और साहित्यकार अलका पाण्डेय के हाथो झंडा वंदन का क्रायक्रम करवाया सभी महिलाओं के हाथो में इंदू मिश्रा जी ने एक-एक झंडा दिया व अलका पाण्डेय जी को बडा झंडा दिया गया सारी महिलाओं ने झंडे के साथ रैली निकाल सलामी दी व राष्ट्रगीत गाये।

यह कार्यक्रम का आयोजन चंदा चक्रवर्ती ने किया भजन और राष्ट्रगीत गाने वाले में वैदा देशपाण्डेय, इंदिरा मिश्रा, चम्पावती, माधवी व्यास, चंदा चक्रवर्ती, अलका पाण्डेय, निमा देशपाडें, शोभा कुयेन, शकुन्तला गायकवाड, ऊषा यादव आदि ने देशप्रेम के गीत सुनाये अंत में सबने, वंदेमातरम् और जनगण मन बोल कर सभा समाप्त की।

चाय नाश्ता की व्यवस्था अम्मा और इंदिरा जी ने मिलकर की चाय नाश्ते के बाद सबने मिलकर कैन्डल जला कर शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की और अंत में सबका आभार चंदा जी ने व्यक्त किया फिर कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

Leave a Reply