Home अवर्गीकृत स्वतंत्रता दिवस पर शमीम खान, रूपा मिश्रा और शाहिद शम्स की भोजपुरी...

स्वतंत्रता दिवस पर शमीम खान, रूपा मिश्रा और शाहिद शम्स की भोजपुरी फिल्म “भईया शादी कब करोगे” का हुआ भव्य मुहूर्त वाराणसी में

98
0

पूरे भारत देश में आजादी का अमृत महोत्सव की धूम खूब देखने को मिली और देश भर में हर जगह तिरंगा ध्वज फहराया गया। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के निर्माता व अभिनेता शाहिद शम्स ने 75वां आजादी का जश्न मनाते हुए उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी में भोजपुरी फिल्म “भईया शादी कब करोगे” का भव्य मुहूर्त विधिवत पूजा अर्चना करके किया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि  बनारस जोन के इनकम टैक्स कमिश्नर डॉ लियाकत अली अफ़ाकि और डॉ. सारा अली आफाकि पहुँचकर फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक एवं पूरी टीम को बधाई दी और फ़िल्म की सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कई अन्य  कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

अभिनव आर्ट्स व आरएसी म्यूजिक हब बैनर के तले बड़े कैनवास पर बनाई जा रही भोजपुरी फ़िल्म भईया शादी कब करोगे के निर्माता शाहिद शम्स हैं। लेखक-निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में शमीम खान, रूपा मिश्रा, राजू रसिया, शम्भू गुप्ता, शाहिद शम्स, अर्चना सिंह, चांदनी देवयंती, सायना सिंह, पूनम राय, सुमित स्वामी, टुनटुन निषाद, अक्षय कुमार व अन्य कलाकार नजर आएंगे।

गौरतलब है कि फिल्म निर्माण के क्षेत्र में दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए फ़िल्म के निर्माता शाहिद शम्स ने बहुत ही प्यारी पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित मनोरंजकपूर्ण फिल्म के निर्माण करने का वीणा उठाया है। इस फिल्म की कथा पटकथा जहाँ दर्शकों को लुभाएगी, वहीं फिल्म का गीत संगीत मुख्य आकर्षण होगा। फिल्म म्यूजिक काफी मधुर व कर्णप्रिय है।
इस फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी में की जाएगी।
फ़िल्म के लेखक-निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती ने कहा कि इस फिल्म का निर्माण उम्दा तकनीकी के साथ हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ेगी। आप सभी का प्यार और आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हम लगातार एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म का निर्माण करते रहेंगे।

Leave a Reply