मुंबई: महानगर और उसके उपनगरीय इलाको के रहिवासी सरस्वती पुत्रों की रवानगी माँ शारदे के दरबार मैहर के लिए २९ अक्टूबर की रात तकरीबन ९ बजे से कुर्ला टर्मिनस एवं कल्याण जंक्शन पर से १३२०२ ट्रेन क्रमांक कुर्ला पटना से होगी। जिसके लिए काफी दिनों से तैयारी चल रही है।
गौरतलब हो कि रेल्वे समय सारणी के अनुसार उक्त ट्रेन ३० अक्टूबर को शाम तकरीबन ७ बजे मैहर स्टेशन पर पहुँचा सकती है। जिसके पूरब तरफ तकरीबन साढें चार किलोमीटर दूर माँ शारदा मंदिर के नजदीक ही यात्री निवास क्रमांक १ में सभी मैंया भक्तगणों का जमावाङा लगेगा जिसमें सुंदरकांड पाठ, काव्य पाठ के अलावा माता जी के जागरण के कार्यक्रम के दरम्यान इच्छुक भक्तगण अपनी गायन, वादन तथा कविता पाठ आदि के कलाओं का जौहर दिखाऐगें जिसका समापन तकरीबन सूरज के पौ फटते वेला तक होगी।
तत्पश्चात सूर्योदय वेला परांत स्नान ध्यान कर यह खेमा माँ शारदे भवानी मंदिर के उस पहाङी पर कतारों में होगी जहां सर्व भेदभाव भुलाए केवल मातारानी के दर्शनालाभ हेतु सैकङो, हजारो लोग इंतजार करते रहते है।
बता दें कि राष्ट्रीय कवि व पत्रकार देवराज मिश्रा, सुनील तिवारी आदि के मार्गदर्शन में जानेवाले मैयां के दर्शनार्थी भक्तों का यह कारवां पहली बार नही जा रहा है बल्कि इससे पहले भी दो तीन बार जा चुका है जिन सबकी योजनाएं हर वर्ष दीपावली उत्सव के छुट्टीयो के ध्यानार्थ और उसके इर्द गिर्द ही बनती है।
बतातें चलें कि इस बार के मैयां शारदा भक्तो की वापसी और मुंबई के लिए रवानगी ३१ अक्टूबर को शाम तकरीबन ७ बजे मैहर स्टेशन से ही ट्रेन क्रमांक ११०९४ से होगी जिन सभी को १ नवंम्बर को शाम तक अपने अपने निवास स्थानो पर पहुँच जाने का कयास है। वहीं इस आयोजन में शामिल होने के लिये भदोही, मीरजापुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, जौनपुर आदि जगहों से लोग आते हैं।
जिस कारण पूरे मैयां भक्तो तथा साहित्यिक कबिले मे खुशी की लहर व्याप्त है।