मुंबई : प्रभादेवी क्षेत्र मे स्थित गणपती बाप्पा के मंदिर पर ३१ जुलाई को सुबह ५ बजे से ही जनश्रद्धालुओ का ताँता लगा रहा।
बता दें कि वैसे तो यहां हर रोज ही दर्शनार्थियो की भीङ लगी रहती है परंतु श्रावण मास के अंगारिका चतुर्थी के दिन यहां अत्यधिक भीङ जुट जाती है जिसमे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तरफ से बस एवं टैक्सी के परिवहन के संसाधनो द्वारा निःशुल्क सेवांए मंदिर परिसर तक दी जा रही है । एक चाय की कंपनी की तरफ से दर्शनार्थियो को मुफ्त चाय उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक दर्शनार्थी जो बदलापुर के तरफ से आयी शिल्पी वणिक के अनुसार मनसे कार्यकता स्वागत मे इस कदर जुटे है कि जरूरतमंदो को पानी की छोटी छोटी बोतले भी निःशुल्क बांट रहे है। दादर पश्चिम स्थित फूल मार्केट के तरफ लंबी लंबी कतारें होने के बावजूद भी दर्शनार्थियो मे अलग ही क्रेज दिखने को मिल रहा है। किसी किसी श्रद्धालुजन का कहना है कि आज इतनी भीङ होने के बाद भी चार घंटे के अंदर बप्पा का दर्शन हो ही जाता है। कल्याण पूर्व के तरफ से गयी एक श्रद्धालु किरण सिंह का कहना है कि सुबह तकरीबन १२.३० बजे को बाप्पाका दर्शनालाभ हेतु कतार मे लगी थी तब जाकर ३.३० बजे दर्शन मिल पाया। भले ही इस बीच मेरा चार घंटे का समय जाया हुआ फिर भी गणपत्ति बप्पा का दर्शन पाकर आज के इस पावण दिन पर धन्य हुई।