Home मुंबई कलवा हिन्दी हाईस्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुई माँ...

कलवा हिन्दी हाईस्कूल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हुई माँ सरस्वती की पूजा

894
0

ठाणे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कलवा हिन्दी हाई स्कूल के प्रांगण में, प्रबंधक एवं संचालक श्री दुधनाथ यादव के मार्गदर्शन में माॅ सरस्वती की पूजन-अर्चन-वंदन हुई। विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने हल्दी-कुमकुम का कार्यक्रम भी किया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं आयोजक श्री बाबूराम दुधनाथ यादव के संयोजन में सुन्दर काण्ड का पाठ भी संपन्न हुआ।

उक्त समारोह में कलवा हिंदी विद्यामंदिर-हाईस्कूल संस्था के संचालक श्री दूधनाथ यादव, संस्थाप्रतिनिधि श्री बाबूराम यादव शिक्षकों में राजकुमार यादव, मनोजकुमार यादव, राजनाथ यादव, दिनेश मौर्य, बृजेश उपाध्याय, बी के सिंह, अशोक कुमार यादव, मंजू राम, पूनम सिंह, अलका पटेल, प्रदीप गुप्ता, संदीप यादव, मुख्याध्यापक श्री महेंद्र पटेल, रविन्द्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा के साथ प्रमुख अतिथियों में विनय शर्मा दीप (कवि,पत्रकार), अश्विनी कुमार यादव (गीतकार), अरविंद गुप्ता (संगीतकार), राजेश शर्मा (संगीतकार), ब्रिजेश मिश्रा (गीतकार), कमलेश यादव, रामचंद्र यादव, राम कृपाल शर्मा, प्रमोद यादव, विनोद यादव (शिक्षक-शारदा हिन्दी हाईस्कूल), आर आर यादव (समाजसेवी), पप्पू शर्मा, सुरेश यादव(डेरी), राम प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

आयोजक बाबूराम यादव ने बसंत पंचमी पर माॅ सरस्वती की महिमा का गुणगान करते हुए एकता, अखंडता बनाये रखने हेतु आह्वाहन भी किया और सभी उत्तर भारतीयों को संगठित रहने की सलाह भी दी और अंत में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत भी किया एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply