भदोही। काशी प्रयाग के मध्य सेमराध नाथ धाम में चल रहे कल्पवास मेले में बंसंत पंचमी के अवसर भारी संख्या में गंगा में डुबकी लगाई और बाबा सेमराध नाथ जलाभिषेक कर कल्प वृक्ष की परिक्रमा की और दान किया। मालूम हो कि बसंत पंचमी के मौके पर जिले के अलावा बाहर से भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने पहुंचे। और सेमराध में कल्पवास होने से श्रद्धालुओं में भारी भीड देखी गई। सेमराध में बसंत पंचमी पर स्नानार्थियों की भीड बीते वर्षो से बहुत ज्यादा रही। आगामी स्नान पर्वों पर भी सेमराध में स्नानार्थियों को भारी भीड की संभावना है।
सेमराध कल्पवास के महाराज करूणाशंकर दास ने बताया कि काशी और प्रयाग के मध्य स्थित नई काशी स्वरूप सेमराध का बडा महात्म्य है। यहां बीते 25 वर्षो से माघ माह में कल्पवास का आयोजन होता है। लेकिन कल्पवासियों की प्रशासन के तरफ से व्यवस्था में लापरवाही या कमी आज भी कायम है और बसंत पंचमी के मौके पर अव्यवस्था के बीच लाखों लोगो ने गंगा में स्नान किया। सेमराध में पूरे माह कल्पवासी रहकर कल्पवास करते है लेकिन व्यवस्था को लेकर कुछ विभागो की लापरवाही शिकायत के बाद भी जस की तस बनी है। सेमराध के अलावा बिहरोजपुर, बेरासपुर, इब्राहिमपुर, नगरदह गंगा घाटों पर भी भारी श्रद्धालुओं की भीड रही।