कालीन नगरी भदाेही के 25वें स्थापना दिवस पर ३० जून को देर शाम सोशल विजन फाउंडेशन द्वारा भदोही शहर के एक प्रतिष्ठान में ‘हमार भदोही’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमार भदोही द्वारा आयोजित रजत जयंती समारोह में प्रदेश सरकार की पर्यटन व परिवार कल्याण एंव महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी ने शिरकत कर कार्यक्रम को संबोधित किया और जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जनपद के जनप्रतिनिधि, राजनीतिक, सामाजिक और आम नागरिक शामिल हुए।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने जनपद वासियों को रजत जयंती की बधाई देते हुए कहा की जब संस्थाए मजबूत होती है वहा शासन बेहतर होता संस्थाआें के मजबूत होने से सरकारें मजबूत होती हैं और उससे सही दिशा में कार्य हाेता है इसलिए संस्थाओं का मजबूत होना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा की हमार भदोही जैसी संघटन जिस जनपद में हो वह का विकास में जनमानस की भागीदारी बाद जाती है शासन प्रशासन सही दिशा में काम करता है
उन्होने कहा कि पूरे विश्व में जब कालीनों की बात होती है तो जुबान पर भदोही का नाम आता है। यहां के बुनकरों, उद्यमियों ने कालीन बुनाई की कला को संजोया है जिससे आज भी यहां की कला और संस्कृति बरकरार है। उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग में श्रम को लेकर तमाम दुष्प्रचार किए गए लेकिन यहां के लोग टूटे नहीं और अपने कला के माध्यम से अपना व्यवसाय जारी रखा और इसका असर है कि पहले जो अंग्रेज देश का खजाना लूट कर ले गए आज वहां से देश में खजाना लाने का कार्य कालीन उद्योग से हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में भदोही की कई समस्याओं से रूबरू हुई रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी प्रदेश के विकास के लिए प्रयत्शील हैं। इसका असर भी अब दिखाई दे रहा है।
भदोही के विकास के लिए जो भी आवश्यक कदम है वह सरकार द्वारा उठाए जायेंगे। दौरान राजकीय अस्पतालों सहित अन्य विभागीय कार्यालयों की गतिविधियों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि इसे जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। इस दौरान उन्होने जनपद में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोगों को हमारा भदोही का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। उन्होंने हमार भदोही के वेबसाइट और अप्प का भी उद्घाटन किया
इस दौरान कार्यक्रम में भदोही विधायक रविन्द्र त्रिपाठी, औराई विधायक दीनानाथ्ा भाष्कर, सांसद प्रतिनिधि शैलेन्द्र दुबे, उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के उपाध्यक्ष विनय कपूर भाजपा जिलाध्यक्ष हौसिला प्रसाद पाठक, सपा जिलाध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव, कालीन निर्यात संवर्घन परिषद के प्रथम उपाध्यक्ष सिद्धनाथ, एकमाध्यक्ष ओमकार नाथ मिश्रा ने उत्तर प्रदेश भवन निर्माण उत्तर प्रदेश श्रम बोर्ड के सदस्य राजनाथ भी भदोही के विकास को लेकर अपने विचार रखे।
कार्यं के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने कहा की विअक्स हमेश सुनोयोजित होता है इसके समाज के प्रबुद्ध को एक साथ बिताना चाहिए यह मंच इसमें सफल है
कार्यक्रम में पूर्व विधायक जाहिद बेग, पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल, गोपीगंज चेयरमैन प्रह्लाद दास गुप्ता, खमरियां चेयरमैन नंद कुमार मौर्या,समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आरिफ सिद्द्क्की , रवि पाटोदिया, विनय कपूर, तनवीर अंसारी, उमेश कुमार गुप्ता मुन्ना, अजय काबरा, जेएस जैन, शैलेश पाठक, महेश जायसवाल, राकेश सिंह, सपना दुबे, स्नेह लता श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हमार भदोही के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने किया और अधिवक्ता संतोष गुप्ता ने लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम रीता जोशी ने में भदोही में विशेष योगदान देने वालो लोगो को सम्मानित भी गया जिसमे हाकी खिलाडी निलांजलि राय ,रिशिका यादव बद्मितन खिलाडी ,ज्योति सिंह मरथान धाविका ,महादेव प्रजापति ,जगदीश ओझा ,ऐय्सस्वी जैसवाल ,असोक गुप्ता ,इसा में चयनित संजीव मौर्या के पिता आई एस एस सी को बेहत परदरश करने वाले प्रसान्त कुमार और श्रेष्ट कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया