Home मुंबई हनुमान जयंती निमित्त मुंबई सहित उसके उपनगर हुए राममय, जानिए कहां क्या...

हनुमान जयंती निमित्त मुंबई सहित उसके उपनगर हुए राममय, जानिए कहां क्या है ?

ठाणेः शहर के घोङबंदर रोड के बगल बाघबिल नाका के नजदीक श्री हरिभजन सामाजिक संस्था के तत्वाधान में इस जयंती के शुभ अवसर पर १९ अप्रैल को शाम ४ बजे से भव्य साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो देर रात तकरीबन ११ बजे तक चलने की संभावना है। वही इसी जिले के कल्याण पश्चिम में इसी तारीख को सुबह १० बजे से जोशीबाग स्थित पंडित इस्टेट में सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम के समापण में भंडारे का भी आयोजन है। जबकि कल्याण पूर्व में लोकग्राम पुल के सामने जय माँ भगवती मानस मंडल के बैनर तले २० अप्रैल को सुबह ८ बजे से श्री रामचरितमानस पाठ का अखंडरामायण पाठ का आयोजन किया गया है जिसका २१ अप्रैल को दोपहर तक समापन की उम्मीदें है तत्पश्चात हवन एवं महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार २१ अप्रैल को सुबह ८ बजे से अखिल भारतीय मानस प्रचार समिति द्वारा रात के ८ बजे तक पाँच या छह बार तक होनेवाले सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें उम्दा और बेहतर सुर, लय और ताल के द्वारा प्रस्तुत किए हुए मंडली को तीन कटेगरी में पुरूस्कृत भी किया जाएगा।

बतातें चलें कि इससे पहले १८ अप्रैल को मुंबई के विक्रोली पूर्व में टैगोर नगर ग्रूप ३ के हनुमान भक्त सत्य प्रकाश मिश्रा के यहाँ गुरूवार को ही अखंड रामायण पाठ की शुरुवात हो चुकी है जिसमें विभिन्न मंडलो ने शिरकत की। बाकी मुंबई एवं उसके उपनगरीय इलाको के हनुमान मंदिरो पर जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भंडारा आदि होने की सूँचनाँए मिली है साथ-साथ सोशल मीडिया पर हनुमान भक्तो ने हनुमान जयंती मनाने के बदले हनुमान जन्मोत्सव मनाने को गुहार लगाई है। जिसमें हनुमान भक्त एल के शुक्ला का कहना है कि हनुमान जी तो सदैव अजर अमर है इस कारण हम सबको उनकी जयंती के बदले उनका जन्मोत्सव मनानी चाहिए।

Leave a Reply