Home भदोही एससी एसटी बिल को लेकर भदोही में जोरदार प्रदर्शन, कहीं बंद की...

एससी एसटी बिल को लेकर भदोही में जोरदार प्रदर्शन, कहीं बंद की गयी दुकानें तो कहीं किया चक्काजाम

1770
0
hamara purvanchal

एससी एसटी बिल व आरक्षण को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा आहूत किये भारत बंद का असर भदोही में भी देखा गया। बिरोध में कहीं दुकानों को बंद कराया गया तो कहीं चक्काजाम करके विरोध जताया गया। जिले के भदोही, मोढ़, सुरियावां, दुर्गागंज, चौरी, जंगीगंज, गोपीगंज, औराई सहित सभी नगरों में बंदी देखी गयी।hamara purvanchal

हमार पूर्वांचल प्रतिनिधि विश्वजीत राय के अनुसार भदोही बार असोशियेशन तहसील भदोही द्वारा सूर्यप्रसाद द्विवेदी अध्यक्ष बार असोसियोशन की अगुवाई में तहसील से जूलूस निकालकर रजपुरा चौराहे पर पहुंचे और उच्चतम न्यायालय द्वारा लागू बिल को पुन: लागू करने की मांग की गयी। इस दौरान एडवोकेट अरूण श्रीवास्तव, धनुषधारी सिंह, ओमप्रकाश दूबे, अशोक कुमार दूबे, मुकेश कुमार सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, महेन्द्रनाथ मिश्रा, राजनाथ दूबे, कृपाशंकर मिश्रा, अरविन्द शुक्ला, जयनाथ बिन्द्र, वकील चन्द्र बिन्द, श्याम नारायण यादव, राजेश, अनुराग पाण्डेय, पुष्पराज पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, बबलू मिश्रा, सुरेन्द्र मिश्रा, धनंजय पाठक, राकेश सिंह, अवध नारायाण यादव, अवधेष सिंह, रन्द्रि कुमार दूबे, अरविन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।hamara purvanchal

गोपीगंज प्रतिनिधि शेरू दूबे के अनुसार SC ST के विरोध में भारत बंद के आह्वान के क्रम में गोपीगंज नगर में ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट मानव समाज तथा व्यापार मंडल के लोगों ने नगर भ्रमण कर व्यापारियों से SC/ST के विरोध में प्रतिष्ठान बन्द करने का निवेदन किया। गोपीगंज में बंद का काफी असर देखा गया और व्यवसाईयों ने दुकानें बंद रखी।hamara purvanchal

बृहस्पतिवार को SC/ ST के खिलाफ कई संस्थाएं लामबंद होकर भारत बंद करवाने की घोषणा की थी। इस क्रम में ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी उर्फ बुलेट मानव समाज के जिलाध्यक्ष यश पाठक के नेतृत्व में काफी संख्या में एकत्रित हुए युवा नगर के पड़ाव पर जहां राजमार्ग को आधे घंटे तक बंद रखे वही पूरे नगर में घूम कर व्यापारियों से SC ST का विरोध दर्ज करवाते हुए दुकानों को बंद रखने की गुहार लगाई वही राजमार्ग को बंद किए जाने की सूचना मिलने पर गोपीगंज कोतवाल शेषधर पांडेय पहुंचकर समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाएं। इसी प्रकार नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, दिनेश उमर, मुकुंद उमर,अभिषेक,पंकज, मनोज गुप्ता, सेराज गुप्ता नगर भ्रमण कर व्यापारियों से दुकानों को बंद रखने का आव्हान किया।वही भारत बंद पर पुलिस प्रशाशन भी हर नाकों तिराहों पर मुस्तैद दिखी।hamara purvanchal

सीतामढ़ी प्रतिनिधि संजय मिश्रा के अनुसार एससी/एसटी एक्ट के विरोध में कोइरौना बाजार में अभूतपूर्व बंदी देखी गयी। सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

hamara purvanchalजंगीगंज प्रतिनिधि अनुज गुप्ता साजन के अनुसार Sc/st कानून व आरक्षण के विरोध में आज जंगीगंज बाजार में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा द्वारा अयोजित बाजार बन्दी करके प्रदर्शन किया गया। जिसमें पूरा नगर बन्द रहा जम कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। अन्य सभी दुकानों के साथ मे मेडिकल स्टोर भी बन्द रहे। भारी संख्या में भीड़ देखते हुए थानाध्यक्ष गोपीगंज, ऊंज थानाध्यक्ष सत्यनारायण मिश्र पूरे दल बल के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर राजीव मिश्र फौजदार, अम्बरीष तिवारी, रविन्द्र तिवारी बउ, अमित मिश्रा सोनू, आशीष मिश्रा मिट्ठू, रामकृष्ण मिश्र, कलम तिवारी समेत सैकड़ों की संख्या में लोगो का हुजूम रहा।

Leave a Reply