Home भदोही दूसरे दिन अतिक्रमण पर चला बुलडोजर मचा रहा हड़कम्प।

दूसरे दिन अतिक्रमण पर चला बुलडोजर मचा रहा हड़कम्प।

612
0

नालियों के ऊपर लगा टीनशेड व तोड़े चबूतरे।

गोपीगंज। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में मंगलवार को जिला प्रशासन के सहयोग से पालिका कर्मियों ने दूसरे दिन नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया जाता है कि उप जिलाअधिकारी ज्ञानपुर कविता मीणा के आदेशानुसार नायब तहसीलदार ज्ञानपुर संजीव कुमार यादव के साथ पालिका की अधिशाषी अधिकारी अमिता सिंह, राजस्व निरीक्षक अनूप कुमार श्रीवास्तव, नियत प्राधिकरण जेई आबिद अली खां समेत लेखपाल बेलाल अहमद, रमाकांत लाल समेत कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ अभियान हटाने की शुरुआत ज्ञानपुर रोड के फूलबाग से शुरू की गई, जहां भारी मात्रा में किए गए अतिक्रमण को पालिका कर्मियों ने जेसीबी से हटाया और अतीक्रमन में मिले गोमती समेत टीन, वगैरह को कब्जे में ले लिए। जिसकोे लेकर व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा प्रशासन के इस कार्यवाही से लोग अपने-अपने दुकानों के सामान लेकर भागते भी दिखे।

अतिक्रमण का काफिला ज्ञानपुर रोड होते हुए सदर मोहाल छोटी चौराहा अंजही तक पहुचा। इस दौरान सड़को पर खड़े निष्प्रयोज्य विद्युत पोलो को भी हटाया गया इसके साथ ही ज्ञानपुर रोड पर सड़क के किनारे रखे एक बैंक के जनरेटर को हटाने के लिए मैनेजर को नोटिस दी गई। कार्यवाही के दौरान मंगला पांडे, विष्णु पांडे, तौकीर अली, अचल श्रीवास्तव समेत पालिका कर्मी रहे।

Leave a Reply