Home भदोही एक बार फिर हमार पुर्वांचल की खबर रही सबसे आगे।

एक बार फिर हमार पुर्वांचल की खबर रही सबसे आगे।

भदोही। सूरत में ट्रेन के अंदर बड़े नेताओं की मीमिक्री कर खिलौने बेचने वाला वायरल सेल्‍समैन अवधेश दुबे भदोही जनपद के रहने वाले हैं। उनका घर भदोही जिला मुख्‍यालय का गांव सरपतहां में स्थित है। इस खबर को बडी तटस्थता से हमार पुर्वांचल ने चलाई थी। जबकि कुछ लोग इसे झूठी खबर मानते रहे लेकिन 3 जून को जेल से छूटने के बाद अवधेश ने स्पष्ट कर दिया कि वह भदोही जिले के सरपतहां के है।

मालूम हो कि 2005 से ही अवधेश अपने पूरे परिवार के साथ सूरत में रहते हैं। ट्रेनाेें में अनाधिकृत वे‍डिंग के आरोप में उन्‍हे जेल जाकर जुर्माना भी भरना पड़ा लेकिन अवधेश जेल से भी कामेडी कैरेक्‍टर चुरा कर लाए हैं और उसका भविष्‍य में इस्‍तेमाल खिलौने के सेल बढ़ाने में प्रयोग करेंगे। जेल जाने के बाद उनका धंधा पूरी तरह बंद है इसके लिए उन्‍होने पीएम नरेन्‍द्र मोदी से गुहार लगयी है कि उन जैसे सेल्‍समैन को वैध करने के बारे में सरकार विचार करे।

अवधेश को 3 जून को ही जेल से रिहा कर दिया गया। उनका परिवार काफी समय से वलसाड में रहकर जीवन यापन करता है। 2005 में अवधेश के मामा उन्‍हे वलसाड ले गए। उनके मामा भी खिलौने बेचते हैं तो अवधेश को भी इसी काम में लगा दिया। बचपन से ही चंचल स्‍वभाव के अवधेश की कामेडी में दिलचस्‍पी होने के कारण उनका खिलौने बेचने का काम अच्‍छा चल निकला। वो बड़े नेताओं की मीमिक्री के साथ वर्तमान परिदृष्‍य पर कामेडी कर ट्रेनो में खिलौने बेचने लगे। उनका यह मजाकिया अंदाज में खिलौना बेचना लोगों को खूब भाता इसलिए उनकी ‍बिक्री भी अच्‍छी खासी हो जाती लेकिन कुछ दिन पहले ट्रेन के एक पैसेंजर ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया जिसके बाद अवधेश देखते ही देखते वायरल सेल्‍समैन हो गए।

लेकिन अवधेश अनाधिकृत तरीके से खिलौने बेचते थे और उनके पास रेलवे की तरफ से वेडिंग का लाइसेंस नहीे था इसलिए उन्‍हे गिरफतार कर लिया गया। अवधेश जेल गए और जुर्माना भी भरा लेकिन इसके बाद देश में उनकी चर्चा और तेज हो गयी। अवधेश बेल पर बाहर आ गए हैं और उन्‍होने बताया कि वो ‍जिस जेल में थे वहां नारायण साई के साथ तमाम लोग बंद थे और उनके कैरेक्‍टर को वो वहां से चुराकर लाएं हैं और उसका इस्‍तेमाल आगे अपने सेल्‍स के तरीके में उपयोग करेंगे। लेकिन अभी उनका और उनके तरह अन्‍य लोगों का धंधा पूरी तरह बंद है इसलिए उन्‍होने प्रधानमंत्री से मांग की है कि उनके जैसे सेल्‍समैन को परमिशन देने के लिए सरकार विचार करे। मालूम हो कि अवधेश दूबे के बारे सबसे पहले इक्सक्लूसिव खबर भदोही जिले में ‘हमार पुर्वांचल’ ने चलाई थी। बाकी इस पर शंका समाधान ही करते रह गये।

 

Leave a Reply