Home मुंबई धनुषभंग होते ही जय श्री राम के नारे से गूंज उठा कल्याण

धनुषभंग होते ही जय श्री राम के नारे से गूंज उठा कल्याण

mumbai

भगवान श्रीराम ने शिव धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाई और धनुष को भंग कर दिया। धनुष भंग होते ही पूरा कल्याण जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। मौका था अवध रामलीला संस्था द्वारा आयोजित धनुषभंग रामलीला का। जिसमें चौथे दिन पुष्प वाटिका और धनुष भंग का मंचन किया गया।mumbai

कल्याण के चिंचपाड़ा में आयोजित रामलीला के चौथे दिन के प्रसंग की शुरूवात हरिकीर्तन से हुई। सीताराम सीताराम सीताराम जय सीताराम।
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम जय राधेश्याम।।
दो अक्षर का प्यारा नाम।
सीताराम जय सीताराम।।
तत्पश्चात ‘अंगना दुआर अऊर महल अटरिया।
तोहरा बिना निक नाही लागे रे सांवरिया।।
भजन गाकर रामलीला की शुरूआत हुई।

mumbai
बता दें कि कल के पहले दृश्य के शुरूवात के ही पुष्पवाटिका प्रसंग में राजा जनक के बगीचे में एक तरफ से जानकी ,अपने सहेलियो के साथ फूल ओटन हेतु आई थी जबकि दुसरी तरफ से माली से आज्ञा लेकर श्रीराम, लक्षमण के साथ फूल लेने को ही आए थे वही राम जानकी के आंखे चार हो गये। तत्पश्चात सीता का स्वयंवर प्रस्ताव में शिवधनुष् रखा गया जिसे महाराज जनक के प्रतिज्ञानुसार जो ही शिवधनुष का प्रत्यंचा चढायेगा या उसे खंडित करेगा पुत्री सीता का उसी के साथ विवाह कर दिया जाएगा।
परंतु आलम यह हुआ कि अनेको देशो के राजा, वीर, योद्धा आदि बहुत कोशिश किए धनुष तोङने को लेकिन धनुष टटूटना तो दूर स्वंयम्बर में रखे हुए स्थान से टस से मस तक नहीं हो पाया।mumbai

इसी बीच मुनि विश्वामित्र की आज्ञा पाकर एवं भगवान शिव के आशिर्वाद के ध्यानार्थ श्री राम ने न सिर्फ शिवधनुष को तोङे बल्कि उसे चारो दिशाओं में खंडित भी कर दिए। फलस्वरूप महाराज जनक के प्रतिज्ञानुसार सीता ने राम के गले में वरमाला पहनाई एवं राम ने सीता के गले में माला पहनाकर एक दूसरे के जीवनसाथी सीताराम हो गये।

बतातें चलें कि इसी बीच लंकेश एवं वाणासुर का भयंकर संवाद भी हुआ था जिसपर भी दर्शको ने काफी तालियाँ बजाई थी जबकि शिवधनुष टूट जाने के बाद परशुराम लखन संवाद में मंच परिसर में तालियां गूजती रही।

Leave a Reply