Home अवर्गीकृत जौनपुर में 40 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार

जौनपुर में 40 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ एक गिरफ्तार

395
0
हमार पूर्वांचल
हमार पूर्वांचल

जौनपुर । अरंद गांव से प्रतिबंधित गोवंश मांस की बिक्री करने जा रहे एक तस्कर को खेतासराय थाने की पुलिस ने गुरुवार को अपराह्न पोरईखुर्द गांव की पुलिया पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपित के पास से 40 किलो गोवंश बरामद हुआ। आरोपित के विरुद्ध गोबध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वह रोज की भांति क्षेत्र में निकले थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि अरंद गांव से एक तस्कर खेतासराय की तरफ गोवंश का मांस बिक्री करने जा रहा है।

हल्का उपनिरीक्षक इंद्रजीत सिंह यादव और कांस्टेबल राजन कुमार को सूचना देते हुए वह बताए गये स्थान पर पहुंच गये। तभी पोरईखुर्द गांव की पुलिया पर एक युवक बोरे में प्रतिबंधित मांस लिए आते दिखाई दिया। पुलिस को देख वह भागना चाहा तो पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 40 किलो गोवंश का मांस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अब्दुल रहमान पुत्र गुफरान निवासी अरंद थाना शाहगंज बताया। पुलिस ने मांस का मेडिकल जांच कराने कज बाद दफन करा दिया।

Leave a Reply