जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के जैगहां बाजार में किराए की दुकान में शनिवार को अवैैैध पटाखे का भण्डारण कर रहे एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद करने का दावा किया है। आरोपित के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देश पर थाने के उपनिरीक्षक राजेश दुबे मय हमराह उप निरीक्षक अरुण पाण्डेय, हेड कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार और मनीष कुमार के साथ जैगहां बाजार में शनिवार की दोपहर वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा को मुखबिर से सूचना मिली कि जैगहां बाजार में एक किराए के मकान में एक व्यक्ति द्वारा अवैध पटाखे की गोदाम बनाकर भण्डारण किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर जैगहां में मौजूद पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी। जहां से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए। जिसकी कीमत लगभग चालीस हजार रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बदरुद्दीन पुत्र जलालुद्दीन निवासी जैगहां बताया।