घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शाहगंज-प्रयागराज मार्ग को किया जाम
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी ने मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिलकिछा के पास शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दुबे ने आरोपियों की 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम खत्म कराया।
मिली जानकारी के अनुसार बड़सरा गांव निवासी राजेश तिवारी (52 वर्ष) का उनक पड़ोसी कृष्णदत्त तिवारी से कई वर्षोंं जमीन का विवाद चला से रहा हैै। उस जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना मालिकाना हक जता रहा था। उसी जमीन की जुताई करने की राजेश तिवारी मंगलवार की सुबह तैयारी कर रहे थे। दूसरे पक्ष को इसकी भनक लगी तो विरोध करने लगे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दूसरे पक्ष के कृष्णदत्त तिवारी के पुत्र सोनू ने आवेश में आकर अवैध असलहे से राजेश तिवारी पर फायर झोंक दिया।गोली सीधे राजेश तिवारी के सीने में लगी। गोली लगते ही राजेश जमीन पर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी खुटहन लेकर गये। जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। राजेश के मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और पिलकिछा पुल के पास सड़क पर पेड़ की डाल रखकर शाहगंज-प्रयागराज मार्ग अवरुद्ध कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सोनू तिवारी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। ग्रामीण घटना में शामिल तीन अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्थिति गंभीर देख मौके पर शाहगंज सर्किल के सभी थानों की पुलिस बुला ली गई। मौके पर सीओ शाहगंज जितेंद्र दुबे भी पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित भीड़ को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। घटना से मृतक के परिवार मेन कोहराम मचा है।