मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के शिक्षण अधिकारी श्री महेश पालकर के मार्गदर्शन में प्रशासकीय अधिकारी शाला,जिला प्रशिक्षण केन्द्र श्रीमती स्नेहलता चव्हाण द्वारा झूम मीटिंग के माध्यम से ‘मराठी भाषा संवर्धन पखवाड़ा” का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें एच पूर्व की प्रशासकीय अधिकारी (शिक्षण) श्रीमती छाया सालवे तथा विभाग निरीक्षिका श्रीमती रेश्मा जेधिया के मार्गदर्शन में तमाम शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मराठी में कविता, कहानी, मराठी से संबंधित अन्य विषयों पर अपनी शान दार प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। नारियल वाड़ी हिंदी नंबर 2 की मु.शि. सुनीता एम बालशंकर के शानदार प्रस्तुत बालगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का बेहतरीन सूत्र संचालन प्रमोदनी परब ने किया। कार्यक्रम में पूजा संखे,मधुरा गोडबोले, संगीता पाटिल,विजया पाटिल, सुनीता पाटिल सहित कई लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का आनलाइन करीब तीन सौ लोगों आनंद लिया।