Home मुंबई मनपा हिंदी शाला में ऑनलाइन शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न

मनपा हिंदी शाला में ऑनलाइन शिक्षक दिवस कार्यक्रम संपन्न

513
0

 

मुंबई
बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग एफ-उत्तर वार्ड अन्तर्गत कोरबा मिठागर मनपा हिंदी शाला क्र- 1 में भारत देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षणाधिकारी श्री महेश पालकर के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर शिक्षा व समाज से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर , दीप प्रज्ज्वलन किया गया तथा देश व समाज की प्रगति में उनके शिक्षकीय , सामाजिक व राजनैतिक योगदान का चित्रण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एफ-उत्तर विभाग के विभाग निरीक्षक जगदीश एन गायकवाड ने किया जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में एफ- उत्तर विभाग के कनिष्ठ पर्यवेक्षक सम्मा मधुकर माली, प्रतिनिधि एस एम सी अध्यक्ष मार्कण्डेय गिरि , इमारत प्रमुख मुख्याधापक सूर्यकांत विरकर सर, मुख्याध्यापक विनोद कुमार मिश्र , शिक्षक सभा के पूर्व उपाध्यक्ष सम्मा नरेन्द्र सिंह, उपस्थित थे।

विभाग निरीक्षक तथा प्रमुख अतिथियों द्वारा शाला के गतिशील तथा विद्यार्थियों के प्रति समर्पित सभी शिक्षकों तथा शाला की गुणवंत मुख्य शिक्षिका का प्रशस्ति प्रमाणपत्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान व सत्कार किया गया। शालेय तथा ऑनलाइन कार्यक्रम में शिक्षक के रूप मे पाटिल सर , राम खेलावन वर्मा, उमाशंकर यादव, आनंद सिंह, स्वपनिंल निकुंभ, विजय आप्तुरकर, राजन राठोड, भरत झाम्बरे , प्रशांत पिंगले , सुरेश वाघमारे, जयनेन्द्र मरसकोल्हे, लोकेश मोहुर्ले,मीना मैडम तथा शिक्षा व समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण हस्तियों, पालक प्रतिनिधियों ,चतुर्थ श्रेणी समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। ऑनलाइन कार्यक्रम के अन्तर्गत पुन: शाला के गुणवंत शिक्षकों तथा कक्षा 1ली से 8वीं तक ऑनलाइन शैक्षणिक /सहशैक्षणिक कार्य में निपुण व प्रवीण विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रशस्ति प्रमाणपत्र व लाल गुलाब प्रदान कर सम्मानित व गौरवान्वित किया गया। कार्यक्रम के नियोजन में शाला एस एम सी अध्यक्ष सम्मा गिरी महाराज व सम्मा मुख्या लीलावती सिंह तथा शालेय समस्त कर्मचारियों का उल्लेखनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का नियोजित व गतिशील संचलन बहुमुखी प्रतिभा के धनी, जनगणना रजत पदक भारत सरकार व महापौर पुरस्कृत शिक्षक हवलदार एस सिंह ने अतिशय कुशलता व विनम्रता पूर्वक सम्पन्न किया।

Leave a Reply