Home मुंबई शिक्षक दिन पर किया गया शिक्षकों का ऑनलाईन सम्मान

शिक्षक दिन पर किया गया शिक्षकों का ऑनलाईन सम्मान

751
0

मुंबई। कोरोना की पार्श्वभूमि पर संपूर्ण देश में लॉक डाउन होने के कारण अनेक क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। शाला कॉलेज बंद है और शिक्षक विद्यार्थियों से अनेक मार्गों से संपर्क रखकर शिक्षण देने में प्रयासरत है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग भी इससे अछूता नहीं है| विभाग की ओर से 40 झूम व 40 यूट्यूब चैनल तैयार किए गए हैं और मुंबई सहित संपूर्ण महाराष्ट्र के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। लाइव यूट्यूब पर मुंबई मनपा के अनेक शिक्षक सक्रियता से नवनवीन प्रयोग कर ऑनलाइन अध्यापन कर रहे हैं। ऐसे उपक्रमशील शिक्षकों को 5 सितंबर शिक्षक दिन का औचित्य साध कर आदर्श शिक्षक पुरस्कार से झूम पर सम्मानित किया गया|इसमें डेढ़ सौ शिक्षक व 10 चैनल के नोडल ऑफिसर व माइक्रो ऑब्जर्वर का समावेश था|कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यार्थियों ने नाटक कविता का प्रस्तुतीकरण किया| कार्यक्रम प्रमुख निरीक्षक का शाला श्रीमती आरिफा शेख ने कार्यक्रम का उद्देश्य बता कर अतिथियों का परिचय कराया।

माननीय सह आयुक्त शिक्षण श्री आशुतोष सलिल की ओर से श्री शुभम पारीक ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। उपशिक्षणाधिकारी (मध्यवर्ती) राजू तड़वी, उपशिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) ममता राव, निरीक्षक शाला नसरीन आरजू, अलमास अफरोज, इकबाल शेख ने उपस्थित होकर शिक्षकों को शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाया। सीएनओ तौफिक मुल्ला, मोहसिन पठान, मोहम्मद अजीम, जावेद मकसूद ,मोहसिन साहिल, जुबेर कुरेशी ,मोहम्मद मुजाहिद, आदिल खान, इमरान शाह, मोहम्मद जीशान को विशेष सम्मान दिया गया| कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद जीशान और आभार मोहम्मद आरिफ मोहिमतुले ने व्यक्त किया।

Leave a Reply