जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के चकसागयास गांव में पांच दिन पहले दावत के दौरान हुई खुटहन के पशु व्यापारी की हत्या का आरोप लगाने वाला मृतक का चचेरा भाई निकला। पुलिस ने भाई की हत्या में शामिल आरोपित ठन्नू भांट को मंगलवार की सुबह खुटहन चौराहा से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। दूसरा मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध खुटहन और सरपतहां थाने में अपहरण और चोरी जैसे कई मामले दर्ज हैं।
खुटहन थाना क्षेत्र के हरी का पुरा गांव निवासी इंतेहार उर्फ फजल की खेतासराय के चकसागया गांव के एक बगीचे में दो जनवरी की रात एक दावत में लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी थी। दूसरे दिन सुबह मृतक के चचेरे भाई ठन्नू भांट की तहरीर पर पुलिस ने सुम्बलपुर निवासी इरफान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पुलिस की जांच से पता लगा कि घटना के दिन दावत में सुम्बलपुर निवासी इरफान के अलावा मृतक का चचेरा भाई ठन्नू भी शामिल था। खाने-पीने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में इरफान और ठन्नू ने मिलकर इंतेहार उर्फ फजल की हत्या कर दी। घटना के बाद इरफान मौके से फरार हो गया। ठन्नू अपने बचाव में एक नई कहानी डाली। पुलिस को गुमराह करते हुए उसने घटना का नया मोड़ देकर सारा आरोफ इरफान पर लगा दिया।
पुलिस ने जांच किया तो ठन्नू भांट पर खुटहन और सरपतहां थाने का वांछित आरोपित निकला। जांच में मालूम पड़ा कि मृतक के चचेरे भाई ठन्नू भांट और इरफान ने मिलकर फजल की हत्या की थी। मुखबिर की सूचना पर ठन्नू भांट पुत्र फिटकिरी निवासी हरीकापुरा पिलकिछा को थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रेम किशोर सिंह हमराही कांस्टेबल वीरेंद्र यादव और अमरनाथ यादव ने खुटहन से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे हत्यारोपित इरफान की तलाश जारी है।