Home भदोही उफ … सगे भाईयों के बीच ऐसी दुश्मनी

उफ … सगे भाईयों के बीच ऐसी दुश्मनी

518
0

रिपोर्ट: गोपीनाथ तिवारी

मोढ। दो भाइयों की लड़ाई इस हद तक आ गई कि एक भाई ने हाई कोर्ट से आदेश करा कर अपने सगे भाई जो कि जंगल के जमीन पर अपना घर बनाया था उसे गिराने का आदेश करा दिया क्षेत्र के बसपरा ग्राम सभा के चक वैजनाथ गांव में जिलाजीत उपाध्याय का मकान उसके सगे भाई सभाजीत उपाध्याय ने कानूनी लड़ाई लड़कर गिरवा दिया।

सभाजीत व जिलाजीत के बीच पुरानी रंजिश काफी दिनों से जमीनी विवाद के रूप में चली आ रही थी। जिस पर सभाजीत उपाध्याय ने हाई कोर्ट से इनके खिलाफ अतिक्रमण हटाने का आदेश लाया जो कि सभाजीत के भाई जिला जीतने जंगल की भूमि पर अपना घर निर्माण किया था। जिस पर हाई कोर्ट ने आदेश दिया अतिक्रमण खाली करने के लिए कई थानों की पुलिस ,पी ए सी, महिला पुलिस ,सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी व दर्जनों राजस्व कर्मी एसडीएम तहसीलदार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और जेसीबी द्वारा जंगल की भूमि पर निर्माणाधीन मकान को गिराकर धराशायी कर दिया।

इधर जिला जीत का परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है, क्योंकि इस घर के सिवा रहने का कोई दूसरा सहारा जिला जीत के पास नहीं है जिलाजीत दूध बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है जिलाजीत सहित दो लड़के सुरेंद्र व गुल्ली ,एक बहु जीरा व जिलाजीत की पत्नी मनोरमा वहीं उसके तीन नाती गोलू 10 वर्ष भूमि 7 वर्ष नाचो 5 वर्ष व प्रिंस 2 वर्ष के छत का सहारा छिन गया जिस वक्त जिलाजीत का घर गिर रहा था।

पड़ोस के जितने भी लोग थे शायद कोई ऐसा हो जिसकी आंख से आंसू ना आया हो जिला जीत के परिवार पर पड़ोसियों की करुणा को देख छोटे-छोटे बच्चे भी रोने लगे थे। जिलाजीत ने घर के पीछे पॉलिथीन से एक छोटा सा तंबू बनाकर उसमें गृहस्थ का सामान रखा था। उधर एसडीएम भदोही ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आवासीय पट्टा कर प्रधानमंत्री आवास की प्रक्रिया को पूरी कर जिलाजीत को आवास दिया जाएगा।

Leave a Reply