Home मिर्जापुर जिला विज्ञान क्लब द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन, जनमानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्थापित...

जिला विज्ञान क्लब द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन, जनमानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण स्थापित करने व मतदान के लिए किया गया जागरूक

मिर्जापुर- मिर्जापुर के विंध्याचल रोडवेज परिसर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब, मिर्जापुर द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आज प्रदर्शनी का दूसरा दिन था। इसका उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू नक्षत्रशाला, प्रयागराज के पूर्व निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय द्वारा किया गया।

आज गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र एवं छात्राओं ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा प्रदर्शनी में नवप्रवर्तकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी, जल परीक्षण प्रदर्शनी, मिलावटी की जांच प्रदर्शनी का भ्रमण किया तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से विभिन्न प्रकार की वैज्ञानिक जानकारियां प्राप्त की। कार्यक्रम में जवाहर लाल नेहरू नक्षत्रशाला के पूर्व निदेशक श्री पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं के समूह को आकाश के सभी तारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य प्रतिदिन पूरब में नहीं उगता है, उसके उदय होने की जगह बदलती रहती है। केवल 2 दिन ही पूरब से निकलकर पश्चिम की ओर जाता है। साथ ही साथ सूर्य के चारों तरफ चक्कर लगाने वाले ग्रहों की स्थिति, गैलेक्सी की स्थिति के बारे में पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण एवं प्रायोगिक क्रियाकलाप के आधार पर बताई। सूर्य के ऊपर के स्पॉट को टेलिस्कोप माध्यम से पेपर पर प्रक्षेपण करके दिखाया गया।

बुधवार की रात को टेलीस्कोप के माध्यम से जनता को तारों के समूह के बारे में दिखाया गया।
विशेषज्ञ सत्यनारायण प्रसाद ने गोबर गैस प्लांट में नवप्रवर्तन तथा उनकी विशेषताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्र ने अंधविश्वास के प्रति वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करते हुए लोगों के माध्यम से जानकारी दी तथा उनकी व्याख्या भी किया।

श्री प्रसाद ने कठपुतली के माध्यम से छात्र-छात्राओं तथा आमजन समूह में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने तथा मतदान करने के लिए जागरूक भी किया।

कार्यक्रम में एक मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें 10-10 छात्रों का समूह बनाकर पाँच समूहों में बांटा गया। प्रथम मैडम क्यूरी, द्वितीय समूह सी.वी.रमन जी, तृतीय समूह हाकिन्स, चतुर्थ समूह मैक्स प्लांक, पंचम समूह ए.पी.जे.अब्दुल कलाम रखा गया। जिसमें हाकिन्स को प्रथम (एक हजार रुपये), द्वितीय पुरस्कार मैक्स प्लान्क(थर्मस बोतल), तृतीय पुरस्कार ए.पी.जे.अब्दुल कलाम(जमेट्री बॉक्स), चतुर्थ पुरस्कार सी.वी.रमन ग्रुप(जमेट्री बॉक्स), पंचम पुरस्कार मैडम क्यूरी ग्रुप(कलम) को प्रदान किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को पूर्व निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, सुशील कुमार पांडेय,समन्वयक जिला विज्ञान क्लब ने पुरस्कृत किया तथा सभी प्रतिभागियों का आभार प्रदान किया।

इस दौरान सुशील कुमार पांडेय, शिवराम शर्मा, संजय श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार द्विवेदी, आशीष निषाद, पंकज बिन्द, मोनू बिन्द,राम मिलन आचार्य जी रामलाल साहनी, सत्यनारायण आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply