Home मुंबई वाराणसी के इन दो समाजसेवी ब्रदर्स द्वारा कैंसर के विरुद्ध मुंबई में...

वाराणसी के इन दो समाजसेवी ब्रदर्स द्वारा कैंसर के विरुद्ध मुंबई में भव्य रैली का आयोजन

ठाणे : डोम्बिवली पूर्व के सोनारपाङा क्षेत्र से गांवदेवी मंदिर होते हुए शिवसेना आफिस के रास्ते तकरीबन तीन किलोमीटर से अधिक दूरी की तम्बाकू, सिगरेट, शराब जो कैंसर जैसी जानलेवा बिमारी है उन सबके विरुद्ध भव्य रैली का आयोजन कर अजीत सिंह एवं राहुल सिंह इन दो सगे बंधुओ ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक अदभुत मिसाल पेश किए।

बता दें कि बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जिले के बाबतपुर के बगल चिऊङापुर नामक पैतृक गांव के निवासी ये ठाकुर ब्रदर्स को समाजसेवा की प्रेरणा इनके चाचा की तरफ से मिली जो फिलहाल गांव में प्रधान की भूमिका निभाते हुए ग्रामवासियो को अपनी सेवाँए दे रहे है। और उन्ही के सान्निध्य में ये दोनो भाई समाजसेवा करने की जिद ठान लिए।

बतातें चलें कि इन सबके बावजूद इन लोगो का जि नही भरा तो ये दोनो भाई तकरीबन सात आठ सालो से डोम्बीबली के सोनारपाङा क्षेत्र में Ajeet Acadmy के माधयम से तकरीबन 400 से भी अधिक विद्यार्थियो को शिक्षा के माधयम से सेवांए दे रहे है। जिसके ही संदर्भ में इनलोगो की कैंसर के प्रति लोगो में जागरूकता लाने की एक और अनोखी एवं अनूठी पहल रही।

गौरतलब हो कि 26 जनवरी को सुबह 10 बजे शुरू हुए रैली में तकरीबन 300 से अधिक छात्र-छात्राओ के साथ शिक्षक सागर यादव, रोहिणी जोशी एवं अस्मिता देशमुख आदि ने तम्बाकू की आदत, कैंसर को दावत,,
तम्बाकू को छोङ दो, अपने घर को जोङ दो, सिगरेट जिसने पास बुलाया, मौत को उसने गले लगाया, कैंसर भगाओ। देश बचाओ।। भारत माता की जय… आदि के साथ पूरी फिँजा को गुँजायमान कर दिए थे। जिस रैली का समापण दिन के तकरीबन 1 बजे शहिद कैप्टन विनय कुमार सचान के चिन्ह स्मारक पर श्रद्धा के पुष्प चढाने के साथ सोनारपाङा के सर्कल पर हुआ।

Leave a Reply