रिपोर्ट-रामलाल साहनी
मीरजापुर: जनपद के कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पुजवा चौकी के पास बाबा शेर नाथ का वार्षिक शृंगार पूजन एवं 6 कन्याओं का सामूहिक विवाह का आयोजन आज बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे किया गया। प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष श्याम बाबू प्रजापति के निर्देशन में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राम जीत राम प्रजापति एवं नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल रहे।
बारात डीजे हाथी शहनाई की गूंज पूरे क्षेत्र में गुजते रहे। यह कार्यक्रम लगातार कई वर्षों से सामूहिक विवाह प्रजापति समाज के द्वारा कराया जाता है। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 6 जोड़े ज्ञान देवी संग पंचम लाल, कंचन देवी संग मनोज कुमार, कविता संग चंद्रशेखर प्रजापति, मनीषा संग अमित प्रजापति, राधिका संग नंदशेखर प्रजापति, लक्ष्मीना संग विशाल एक सूत्र में बंधे। सभी जोड़ों ने एंक दुसरे के गले में वर माला डालकर एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई एवं एक-दूसरे के सुख-दुख में शामिल रहने का वचन दिया।।
11 पुरोहितों द्वारा पूरे हिंदू धर्म रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। सभी को विवाह संपन्न होने के बाद उपहार दिया गया। मंच का संचालन दिलीप सिंह गहरवार ने किया ।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विशिष्ट अतिथि जिला अर्थ समीक्षा कैलाश नाथ, विन्ध्य सेवा मंच शेर कोठी महासचिव त्रियुगी नारायण मिश्र उर्फ मिट्ठू, सपा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार यादव, प्रजापति समाज के जिला अध्यक्ष श्याम बाबू प्रजापति, लव कुश प्रजापति, केशव प्रजापति, ग्राम प्रधान , राम बाबू प्रजापति, राकेश प्रजापति , मेवा लाल प्रजापति, आनन्द , अरुण , शिवम प्रजापति, सहित वर एवं कन्या पक्ष के घराती एवं बराती पक्ष के लोग एवं आसपास की महिलाएं सामूहिक विवाह देखने के लिए उपस्थित रहे।