Home भदोही हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन, भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु

हनुमान जन्मोत्सव पर भक्ति कार्यक्रम का आयोजन, भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु

मोढ़- विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी चैत्र माह के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर क्षेत्र के कोकलमऊ देईपुर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से परम बलशाली पवनपुत्र हनुमान की पूजा की गई।

इस अवसर पर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया और भक्ति भजन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुगण रुद्रावतार श्री हनुमान और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूबे रहे और भक्ति भजन का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में दर्जनों गाँव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं पूजन-अर्चन किया। ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंग बली’ का उद्घोष महाकाश में गूँजता रहा और भक्तों को आनन्दित करता रहा। इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिक रमेशचंद्र त्रिपाठी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपीचन्द त्रिपाठी, पूर्व प्रधान सुरेशचन्द्र मिश्र, फूलचन्द्र त्रिपाठी, नेमचंद त्रिपाठी, पंडित विनय मिश्र, ब्रह्मदेव तिवारी,लालचंद तिवारी, तालुका प्रसाद तिवारी, दिनेश पाठक आजाद तिवारी, सदन सुन्दर तिवारी, सेवाजीत तिवारी, जुगुल किशोर मिश्र, पंचम मिश्र, लालचंद मिश्र, कृष्णचन्द्र मिश्र, अशोक मिश्र सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संचालन में सुरेशचन्द्र त्रिपाठी आदि लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply