शिवदासपुर में काशियाना फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
वाराणसी। काशियाना फाउंडेशन द्वारा ग्राम शिवदासपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के अंतर्गत ग्रामवासियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर मौके पर ही उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।
गौरतलब है कि सामाजिक संस्था काशियाना फाउंडेशन ने ग्राम शिवदासपुर को विकास कार्यों हेतु गोद लिया हुआ है और लगातार वहां स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई और रोज़गार के संदर्भ में संस्था द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक सुमीत यादव ने बताया कि ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए हम हर माह ऐसे आयोजन करा रहे हैं। यह पांचवीं बार है जब हमने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगवाया है। कार्यक्रम के दौरान शिव क्लीनिक की डॉo अंजली यादव जी, मुख्य चिकित्साधिकारी वाराणसी की टीम उपस्थित रही। इस दौरान लगभग 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं दवा वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम शिवदासपुर के प्रधान चंदन गुप्ता जी,आर डी गुप्ता जी,सुमीत सिंह जी ,वस्त्र दान फाउंडेशन के सुधांशु, सुधीर , वी वंडर फाउंडेशन के गोपाल,इस दौरान श्रेयांश सिंह, भावेश सेठ धनंजय ,आरडी गुप्ता,आशीष गुप्ता, साहिल, राजेश, शुभम आदि काशियाना फॉउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।