Home जौनपुर ओरिएंटल बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप

ओरिएंटल बैंक में आग लगने से मचा हड़कंप

356
0

जौनपुर। ओरिएंटल बैंक की खेतासराय शाखा में गुरुवार को शार्ट सर्किट से आग लगने से कर्मचारियों व ग्राहकों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने बैंक में रखे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बैंक में दोपहर ग्राहकों की भीड़ थी। बैंक कर्मी ग्राहकों का काम निपटाने में लगे थे। तभी विद्युत शार्ट सर्किट से केबल में आग पकड़ लिया। बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र का सहारा लिया। और आग फैलने से पहले उस पर काबू पा लिया।

शाखा प्रबंधक अभिषेक चंचल आग लगने का कारण बार-बार का हाई और लो वोल्टेज होना बता रहे हैं। इसके लिए उन्होंने ने 17 जुलाई को हाईडिल शाहगंज में लिखित सूचना दिया था कि बैंक में बिजली सप्लाई कभी हाइई वोल्टेज तो कभी लोव वोल्टेज रहता है। वोल्टेज स्थिर नही रहता। इससे पहले शार्ट सर्किट से छह मार्च की भोर में बैंक की शाखा में भीषण आग लग गयी थी। जिसमें बैंक का सारा कम्प्यूटर व अभिलेख जलकर नष्ट हो गया था।

Leave a Reply