मुंबई। महानगरपालिका के शिक्षकों द्वारा कार्यान्वित डिजिटल एजुकेशन का लाभ महाराष्ट्र के अन्य विद्यार्थियों को भी मिल रहा हैI बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के अधिकारियों को एक उच्चस्तरीय सभा में जब यह पता चला कि यहां के शिक्षकों द्वारा दिया जा रहा ऑनलाइन / डिजिटल एजुकेशन का लाभ मुंबई के बाहरी विद्यार्थियों को भी मिलना जरूरी है, तो इसकी व्यवस्था में एक विशेष कदम उठाया गया है इसके तहत चार प्रमुख शिक्षा के माध्यम जैसे मराठी, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी को ध्यान में रखते हुए पहली से दसवीं तक की कक्षाओं के लिए कक्षा निहाय 40 यूट्यूब चैनल तैयार किए गए हैं I शासन द्वारा निर्देशित कक्षा निहाय कालांश के अनुसार प्रत्येक विषय को उसकी व्याप्ति के अनुसार भारांश देकर समय सारणी तैयार की गई है I
प्रत्येक कार्यालयीन दिन में शिक्षकों द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन अध्यापन का प्रक्षेपण यूट्यूब के इन 40 चैनलों में किया जा रहा है। उपशिक्षणाधिकारी इंदरसिंह कड़ाकोटी ने बताया कि शिक्षणाधिकारी महेश पालकर के मार्गदर्शन में प्रतिदिन 96 शिक्षकों का विभिन्न विषयों से संबंधित अध्यापन का लाभ राज्य के विद्यार्थी भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षकों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए 40 तंत्र स्नेही चैनल नोडल ऑफिसर स्वेच्छा से कार्य कर रहे हैं I डिजिटल एजुकेशन की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए तज्ञ शिक्षकों की भी व्यवस्था की गई हैI कोरोना विषाणु के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि में बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग का यह राज्यव्यापी डिजिटल एजुकेशन का कार्यक्रम सराहनीय है I