Home मुंबई सराहनीय कार्य करने वाले के/पश्चिम वार्ड के उत्कृष्ट मुख्याध्यापकों को मिला अवॉर्ड

सराहनीय कार्य करने वाले के/पश्चिम वार्ड के उत्कृष्ट मुख्याध्यापकों को मिला अवॉर्ड

232
0

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए समय-समय पर मुख्याध्यापकों एवं शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाता रहा है। के/पश्चिम विभाग में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ओशिवारा मनपा स्कूल के कुमुद पटेल सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्याध्यापकों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत मुख्याध्यापकों में मराठी माध्यम की क्षमा रवींद्रनाथ थोराट, उर्दू माध्यम की इरफाना अयूब खान, अंग्रेजी माध्यम की रिया निखिल घरात तथा तेलुगु माध्यम के कैलाश ए जुमदी का समावेश रहा। सेवानिवृत्त शिक्षकों में मुल्ला लियाकत अब्दुल जब्बार, साखरकर मोहम्मद इस्माइल अली तथा मोहम्मद शकील मोहम्मद खलील को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पश्चिमी उपनगर के अधीक्षक श्री अशोक मिश्रा रहे। विशेष अतिथि के रुप में पूर्व शिक्षण अधिकारी श्री निसार बेग उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिक्षा निरीक्षक श्रीमती भाग्यश्री यादव समेत अनेक मुख्याध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक प्रशासकीय अधिकारी श्री निसार खान ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply